________________
जैन विद्वत्परिषद् के राष्ट्रीय अधिवेशन के मध्य दि. २९ । पं० गोपालदास वरैया स्मृति पुरस्कार सितम्बर को श्री दिगम्बर जैन अतिशयक्षेत्र चमत्कार जी, | १. डॉ० सनतकुमार जैन, जयपुर (जैन श्रावकाचार आलनपुर, सवाईमाधोपुर, (राज.) में प.पू. मुनिपुङ्गव श्री | अनुशीलन)- वर्ष २००८ । सुधासागर जी महाराज के सान्निध्य में एक साथ १२ | २. पं० सुदेश जैन कोठिया, इन्दौर (अंको का विज्ञानकृतियों का विमोचन पुण्यार्जकों द्वारा किया गया। इन संपादन एवं कहानी लेखन)- वर्ष २००९ । कृतियों में बीसवीं शती के जैन विद्वानों का अवदान उक्त चारों पुरस्कारों का पुण्यार्जन श्री राजेन्द्र (सं-डॉ० शीतलचन्द जैन, डॉ० फूलचन्द जैन, डॉ० सुरेन्द्र नाथूलाल जैन मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट, सूरत ने किया। कुमार जैन) का विमोचन- श्री महेशचन्द जैन, डॉ० आशीष | ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र गदिया एवं उनकी धर्मपत्नी
जैन ने, विद्वत्परिषद् संविधान का विमोचन- श्रीमती डॉ० श्रीमती मधु जैन ने शाल, श्रीफल, प्रशस्तिपत्र एवं पुरस्कार विमला जैन, डॉ० जैनमती जैन, श्रीमती प्रसन्न जैन, डॉ० | राशि ५१०० रु. से चारों विद्वानों को पुरस्कृत किया। ज्योति जैन ने, महावीर जागृति संदेश (सं.-मनीष जैन), विद्वत्परिषद् एवं चातुर्मास समिति की ओर से पुण्यार्जक पार्श्व ज्योति (प्रकाशक-श्रीमती इन्द्रा जैन), अनेकान्त | परिवार का शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मान किया गया।
रमेशचन्द जैन अभिनंदन ग्रंथ (रूपरेखा), ट्रस्ट एवं गदिया परिवार का परिचय डॉ. सुरेन्द्र कुमार मूलाचार वस्नंदि पारिभाषिक शब्द कोश (डॉ० रमेशचन्द्र जैन (महामंत्री-विद्वत्परिषद) ने दिया तथा उनकी दान जैन), आचार्य कुन्दकुन्द का तत्त्वदर्शन (डॉ. रमेशचन्द | भावना की सराहना की। जैन) का विमोचन श्री रमेशचन्द्र जैन, श्री अजित कुमार इसी क्रम में 'विद्वत्परिषद्' के तत्त्वावधान में डॉ० जैन गाँधी ने, जैनधर्म मीमांसा (डॉ० अशोक कुमार जैन), पं० पन्नालाल जैन साहित्याचार्य स्मारक समिति, सागर का विमोचन- श्री मनोहर जी, सूरत, श्रावकाचार संहिता | (म.प्र.) के सौजन्य से एक नये पुरस्कार का सूत्रपात्र (डॉ० नरेन्द्र कुमार जैन) का विमोचन- श्री अशोककुमार | किया गया- पं० पन्नालाल जैन साहित्याचार्य स्मृति जैन, श्री महेन्द्र कुमार जैन पाटनी ने, पर्यावरणीय अनुचिन्तन | विद्वत्परिषद् पुरस्कार। इस पुरस्कार से वर्ष- २००९ के
और मूकमाटी (डॉ० सुरेन्द्र कुमार जैन) का विमोचन- | लिए प्रो० (डॉ०) फूलचन्द जैन 'प्रेमी' वाराणसी को सर्वश्री नाथूलाल जैन, मोहनलाल जैन, सोहनलाल जैन, | 'प्रवचन-परीक्षा' कृति के सम्पादन के लिए चुना गया। नरेन्द्र कुमार जैन, महेश कुमार जैन, दिनेश कुमार जैन, | उन्हें यह पुरस्कार प्रशस्ति-पत्र, पुरस्कार राशि एवं पुष्पहार सवाईमाधोपुर ने, चिन्तन-शिखर (डॉ० सुरेन्द्र कुमार जैन) | के साथ पं० पन्नालाल जी के सुपुत्र श्री महेशचन्द जैन, का विमोचन-सर्वश्री चन्द्रप्रकाश जैन, रमेशचन्द जैन छाबड़ा | सागर, अध्यक्ष-डॉ० शीतलचन्द जैन, संयुक्तमंत्री-डॉ० ने, शाकाहार एवं व्यसन मुक्त जीवन शैली (डॉ० सुरेन्द्र नेमीचन्द्र जैन ने पुरस्कृत किया। पर्पोजक समिति एवं कुमार जैन) का विमोचन-श्री माधवप्रसाद अनिल कुमार पं० पन्नालाल जी साहित्याचार्य का परिचय डॉ० नेमिचन्द्र जैन, अलवर (राज.) ने किया तथा परम पूज्य मुनिपुङ्गव | जैन ने दिया। इस अवसर पर श्री महेशचन्द्र जैन का श्री सुधासागर जी महाराज एवं पू. क्षुल्लक द्वय से | भी शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मान किया गया। शुभाशीर्वाद प्राप्त किया।
डॉ० नरेन्द्रकुमार जैन को शास्त्रिपरिषद् पुरस्कार विद्वत्परिषद् पुरस्कार समर्पण समारोह । श्रवणबेलगोला में आयोजित अधिवेशन में दिनांक
श्री अखिल भारतीवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत्परिषद् | ४ अक्टूबर २००९ को सुप्रसिद्ध विद्वान् डॉ० नरेन्द्र कुमार द्वारा प.पू. मुनिपुङ्गव श्री सुधासागर जी महाराज, पू. क्षु.| जैन (सनावद) को वर्ष २००९ में अ.भा.दि. जैन शास्त्रि श्री गंभीरसागर जी महाराज, पू. क्षु. श्री धैर्यसागर जी परिषद् के स्व. रामस्वरूप जैन स्मृति पुरस्कार से सम्मानित महाराज के सान्निध्य एवं द्विशताधिक विद्वानों की उपस्थिति | किया गया। इसी कड़ी में डॉ० वृषभप्रसाद जैन, डॉ० में इस प्रकार पुरस्कृत किया गया
शेखरचन्द्र जैन, ब्र० जयनिशांत, डॉ० संतोष कुमार जैन, श्री गणेशप्रसाद वर्णी स्मृति पुरस्कार पं० जयंत कुमार जैन को शास्त्रि परिषद् पुरस्कारों से १. पं० अमृतलाल जैन, प्रतिष्ठाचार्य, दमोह-वर्ष २००८।। सम्मानित किया गया। २. पं० हीरालाल जैन पाँडे, 'हीरक', भोपाल वर्ष २००९।।
डॉ० सुरेन्द्र कुमार जैन 32 नवम्बर 2009 जिनभाषित
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org