Book Title: Jinabhashita 2002 08
Author(s): Ratanchand Jain
Publisher: Sarvoday Jain Vidyapith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 31
________________ मध्यप्रदेश शासन का महत्त्वपूर्ण निर्णय प्राथमिक कन्या बुढ़ार पाठशाला लखेरनटोला माध्यमिक शाला कोल्हुआ मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल (मध्यप्रदेश) के पत्र क्रमांक / एम. -19-31/1998/1/4 दिनाँक | 30-3-99 के अनुसार शासन ने सत्ता के विकेन्द्रीकरण नीति के तहत जिला योजना समितियों को संस्थाओं के नामकरण करने के लिए अधिकार प्रत्यायोजित किए हैं। शासन से प्राप्त अधिकार का उपयोग करते हुए जिला योजना समिति, शहडोल (मध्यप्रदेश) ने 24 मार्च एवं 22 अप्रैल 2002 की बैठकों में अनुमोदन करके ऐतिहासिक महत्त्व का निर्णय अनुमोदन किया है। जिलाध्यक्ष, शहडोल (म.प्र.) के आदिवासी विकास विभाग के नाम पर जिला पंचायत शहडोल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के आदेश क्रमांक आ.वि. / शि. स्था. 03/फा.नं. 032/2002/2979 / शहडोल, दिनांक 21-5-2002 के अनुसार म.प्र. शासन से घोषित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की नामावली के आधार पर शहडोल जिले के 49 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के नाम देश की स्वतन्त्रता में अविस्मरणीय योगदान देने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर परिवर्तित / घोषित किए हैं। जैन समाज के लिए गौरवपूर्ण बात यह है कि जिन 49 सेनानियों के नाम पर नामकरण किए गए हैं उनमें 10 जैन स्वतन्त्रता सेनानी भी हैं। यह आदेश विकास खण्डों की दृष्टि में रखकर किया गया है। जिन दस सेनानियों के नाम पर विद्यालयों का नामकरण किया गया है, उनका विकास खण्ड के साथ निम्नानुसार नामकरण किया गया है क्र. संस्था का नाम विकास खण्ड म.प्र. शासन से घोषित स्व. सं. से. के नाम पर नामकरण स्व. श्री रूपचन्द्र जैन प्राथमिक पाठशाला कल्याणपुर 1. प्राथमिक पाठशाला सोहागपुर कल्याणपुर Jain Education International वासनामात्रमैवैतत् सुखं दुःखं च देहिनाम् तथा ह्युजयन्त्येते, भोगा रोगा इवापदि ॥ भावार्थ संसारी प्रणियों को इन्द्रियों से प्राप्त सुखदुःख कल्पना मात्र हैं, वास्तविक नहीं है, इसलिए ये भोग आपत्ति के समय रोगों की तरह आकुलता पैदा करते हैं । 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. प्राथमिक शाला फतेहपुर प्राथमिक शाला चमरानटोला प्राथमिक शाला बटलीटोला 9. प्राथमिक शाला पकरीटोला इष्टोपदेश के सुभाषित बुढ़ार प्राथ. शाला बेसिक कोतमा कोतमा माध्यमिक शाला धुरवार 10. प्राथमिक शाला कोलानटोला सोहागपुर For Private & Personal Use Only बुढ़ार - बुद्धार बुहार स्व. श्री धरमचन्द्र जैन प्राथ. कन्या पाठ. लखेरनटोला स्व. श्री सुमतचन्द्र जैन माध्यमिक शाला कोल्हुआ स्व. श्री मुलायमचन्द्र जैन प्राथमिक शाला फतेहपुर स्व. श्री नानकचन्द्र जैन प्राथ. शाला चमरानटोला स्व. श्री रतनचन्द्र जैन प्राथ. शाला बटलीटोला सोहागपुर सोहागपुर श्री सागरचन्द्र जैन प्राथ. शाला कोलानटोला म.प्र. शासन के निर्णय एवं शहडोल जिले के उक्त नामकरण परिवर्तन आदेश को लक्ष्य रखकर प्रदेश के अन्य जिलों तथा छत्तीसगढ़ प्रान्त का जैन समाज यदि प्रयास करे/कराए, तो उनके जिलों में भी अन्य स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के साथ जैन स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर शासकीय भवनों, सार्वजनिक स्थलों एवं परियोजनाओं इत्यादि के नाम भी परिवर्तित किए / कराए जा सकते हैं। म.प्र. शासन के उक्त निर्णय के समान ही अन्य प्रान्तों की सरकारों से अपने-अपने प्रान्तों में ऐसा ही नियम बनाने या बने हुए नियम का अनुपालन कराने हेतु अनुरोध किया जा सकता है । स्व. श्री पन्नालाल जैन प्राथ. शाल पकरीटोला स्व. श्री हीरालाल जैन प्राथ. शाला बेसिक कोतमा स्व. श्री बाबूलाल जैन माध्यमिक शाला धुरवार मोहेन संवृतं ज्ञानं, स्वभावं लभते न हि । मत्तः पुमान् पदार्थानां यथा मदनकोद्रवैः ॥ भावार्थ मादक कोदों के खा लेने से जैसे मनुष्य पदार्थों को ठीक तरह से नहीं जान पाता, उसी प्रकार मोह से आच्छादित ज्ञान भी आत्मस्वभाव को नहीं जान पाता । पं. सनतकुमार, विनोद कुमार जैन रजवाँस - अगस्त 2002 जिनभाषित 29 www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 29 30 31 32 33 34 35 36