________________
राहुल दीपू लड़ाई का घर
मम्मी ! दीपू ने मेरी कॉमिक्स छीनली
वापिस कर दो उसे लड़ाई मिट जायेगी
नहीं, पहले मैं उसे पूरी पदूंगा।
अरे राहुल, लड़ रहे हो ?
क्यों
तुम लोग लड़ाई का घर क्यों लाते हो ?
पापा का प्रवेश लो बेटे ! यह जैन कॉमिक्स जिससे कुछ ज्ञान हो ।
बेटा ! जैन धर्म लड़ना नहीं प्रेम करना सिखाता हैं। इसका जैन कॉमिक्स मैं वर्णन है।
मम्मी ! मुझे तो मेरे दोस्त ने दी
पापा! मम्मी तो कहती है कि कॉमिक्स लड़ाई का घर है।
पाया! कॉमिक्स पढने
से लड़ाई कैसे मिटती है?
तब तो हम जैन कॉमिक्स रोज पढेंगे पापा जी ।
नहीं बेटा! जैन कॉमिक्स पढने से लड़ाई मिटती है ।
ટેટ
सरल शिक्षा का एक विचार, जैन कॉमिक्स का हो प्रचार