Book Title: Jain Tattva Darshan Part 04
Author(s): Vardhaman Jain Mandal Chennai
Publisher: Vardhaman Jain Mandal Chennai

View full book text
Previous | Next

Page 71
________________ जैन तत्त्व दर्शन 17. प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान विभाग प्रश्नोत्तरी प्रश्न-1:-सही जोडी बनाईए (ए) (बी) जयवीयराय जिन मुद्रा नमुत्थुणं मुक्ताशक्तिमुद्रा काउस्सग्ग योग मुद्रा सुदर्शनपुर कोषावेश्या पाटलीपुत्र मदनरेखा रत्नजड़ित फुलमाला ढंढणकुमार हरिश्चंद्र रत्नचुराना देवकी श्मशान किसान स्वप्न लक्ष्मीवती प्रश्न-2 :-वाली जगह पूर्णकीजिए ................ "भूख से कम खाना" कहलाता है। 2. स्वाध्याय....... ...............प्रकारके है। बाह्य तपसे भी...... ............ का फल कई गुणा ज्यादा है। भद्दिल ग्राम में........ ..........................सेठरहतेथे। 5. हरिश्चंद्र राजा ने.... .......... के घर पर काम किया था। की निर्मल गंगा में स्नान करके शुद्ध और भाररहित हो जाना चाहिए। 7. श्रीकांत राजा ने. ..........न ली। 8. भगवान के पिता....................................स्वप्न देखते हैं। 9. ज्ञान पंचमी.......... ..... को आती है। 10. तीर्थकी. .से बचना चाहिए। प्रश्न - 3:-लही (1) या गलत (x) का निशान करें। 1. तीर्थ क्षेत्र कृतं पापं, अन्य क्षेत्रे विनश्यति 2. वैशाख सुदि 11 को मौन एकादशी आती है। 3. तीर्थयात्रा विधि तथा विवेकपूर्वक करनी चाहिए। 4. तीर्थभूमि पर किये पापवज के लेपजैसे होते हैं। 5. तलेटी से रामपोल तक 3745 पगथिए हैं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 69 70 71 72 73 74 75 76