Book Title: Jain Shiksha Darshan me Guru ki Arhataye Author(s): Vijay Kumar Publisher: Z_Parshvanath_Vidyapith_Swarna_Jayanti_Granth_012051.pdf View full book textPage 2
________________ जैन शिक्षा दर्शन में गुरु की अर्हताएँ गुरु के लक्षण र्थी के लिए सद्गुरु का होना अत्यन्त आवश्यक होता है । सद्गुरु के अभाव में विद्यार्थी कितनी ही कुशाग्र बुद्धि का हो, वह उसी प्रकार प्रकाशित नहीं हो सकता जिस प्रकार बिना सूर्य के चन्द्रमा । किन्तु प्रश्न उपस्थित होता है कि सद्गुरु की संगति कैसे की जाए, उसकी क्या पहचान है ? उसके लक्षण क्या हैं? जिसे देखकर यह समझा जाए कि यह सद्गुरु है या असद्गुरु | आदिपुराण में सद्गुरु के निम्नलिखित लक्षण बताये गये हैं गुरु १. सदाचारी, २ स्थिरबुद्धि, ३. जितेन्द्रियता, ४. अन्तरंग और बहिरंग सौम्यता, ५. व्याख्यान शैली की प्रवीणता, ६ सुबोध व्याख्याशैली, ७. प्रत्युत्पन्न मतित्व, ८. तार्किकता, ९. दयालुता, १० विषयों का पाण्डित्य, ११. शिष्य के अभिप्राय को अवगत करने की क्षमता, १२. अध्ययनशीलता, १३. विद्वत्ता, १४ वाङ्मय के प्रतिपादन की क्षमता, १५. गम्भीरता, १६. स्नेहशीलता, १७. उदारता, १८. सत्यवादिता, १९. सत्कुलोत्पन्नता, २०. अप्रमत्तता, २१. परहित साधन की तत्परता आदि । की अर्हताएँ जीवन के निर्माण में गुरु एक महान् विभूति के रूप में प्रस्तुत होता है । परन्तु उस महान विभूति का योग्य होना भी आवश्यक है । क्योंकि यदि गुरु ही अयोग्य होगा तो शिष्य योग्य कैसे बन सकता है । अतः व्यवहार-सूत्र में आचार्य पद को प्राप्त करने की योग्यताओं के विषय में कहा गया है कि जो कम से कम पाँच वर्ष की दीक्षा पर्याय वाला, श्रमणाचार में कुशल, प्रवचन में प्रवीण, प्रज्ञाबुद्धि में निष्णात, आहारादि के उपग्रह में कुशल, अखण्डाचारी, सबल दोषों से रहित, भिन्नता रहित आचार का पालन करने वाले, निःकषाय चरित्र वाले, अनेक सूत्रों और आगमों आदि में पारंगत श्रमण आचार्य अथवा उपाध्याय पद को प्राप्त करने के योग्य हैं । आचार्य के गुणों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया है कि आचार्य को कुशल, सूत्र के अर्थ में विशारद, कीर्ति से प्रसिद्धि को प्राप्त तथा चरित्र चाहिए । साथ ही ग्राह्य और आदेय वचन बोलने वाला, गम्भीर, दुर्धर्ष, शूर, वना करने वाला, क्षमागुण में पृथ्वी के समान, सौम्यगुण में चन्द्रमा के समान और निर्मलता में समुद्र के समान होना चाहिए । ४ संग्रह - अनुग्रह में में तत्पर होना धर्म की प्रभा आचार्य के छत्तीस गुण आचारत्व आदि आठ गुण, अनशनादि बारह तप, आचेलक्यादि दशकल्प और सामा १. आदिपुराण १.१२६-१३३, पृ० १९ २. व्यवहारसूत्र ३.५ ३. संगहणुग्गहकुसलो किरिआचरणसुजुतो ४. गंभीरो दुहरिसो सूरो धम्मप्पहावणासीलो । खिदिससिसाय र सरसो कमेण तं सो दु संपत्तो ॥ Jain Education International १३३ सुत्तत्थविसारओ पहियकित्तो । गाहुयआदेज्जवयवो य ॥ - मूलाचार १५८, पृ० १३३ -मूलाचार १५९, पृ० १३३-१३४ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 2 3 4 5 6 7