Book Title: Jain Sanskruti me Sangit ka Sthan Author(s): Nirupama Khandelwal Publisher: Z_Anandrushi_Abhinandan_Granth_012013.pdf View full book textPage 5
________________ (१) पूर्ण - स्वर, लय और कला से युक्त गायन । (२) रक्त-पूर्ण तल्लीनतापूर्वक गायन । जैन संस्कृति में संगीत का स्थान (३) अलंकृत - स्वर विशेष से अलंकृत गायन । (४) व्यक्त - स्पष्ट रूप से गायन, जिससे स्वर और अक्षर स्पष्ट ज्ञात हो सकें । (५) अविघुष्ट - अविपरीत स्वर से गायन । (६) मधुर - कोकिल जैसा मधुर गायन । (७) सम - तालवंश तथा स्वर से समत्व गायन । (5) सुललित - कोमल स्वर से गायन । ' में संगीत कला के आठ अन्य गुण भी बतलाये गये हैं, यथा'उरकंठ सिरपसत्थं च गेज्जं ते मउरिभिअपदबद्धं । समताल पडुक्खेवं सत्तसर सोहरं स्थानाङ्ग गीयं || ७/३/२५ अर्थात् 'उरोविशुद्ध, कण्ठविशुद्ध, शिरोविशुद्ध, मृदुक, रिङ्गित, पदबद्ध, समताल और सप्तस्वरसीमर - ये आठ गुण गायन में होते हैं । अनुयोगद्वार के अनुसार अक्षरादि सम सात प्रकार के होते हैं, यथा— अक्षरसम, पदसम, तालसम, लय सम, ग्रहसम, निश्वसितोच्छ्वसितसम, संचारसम । स्थानाङ्ग में गेयगीत के अन्य आठ गुण इस प्रकार बताये हैं निद्दोसं सारवंतं च हेउजुत्तमलंकियं । उवणीय सोवयारं च मियं मधुरमेव य ॥ अर्थात् 'निर्दोष, सारवन्त हेतुयुक्त, अलंकृत, उपनीत, सोपचार, मित और मधुर । ' स्थानाङ्ग में सप्तस्वरों का सुन्दर विवेचन मिलता है। ये सप्तस्वर इस प्रकार हैं Jain Education International (१) षड्ज - जो नासिका, कण्ठ, छाती, तालु, जिह्वा और दाँत इन छह स्थानों से उत्पन्न होता है । (२) वृषभ - जब वायु नाभि से उत्पन्न होकर कण्ठ और मूर्धा से टक्कर खाकर वृषभ के शब्द की तरह निकलता है । (३) गांधार - जब वायु नाभि से उत्पन्न होकर हृदय और कण्ठ को स्पर्श करता हुआ सगन्ध निकलता है । (४) मध्यम - जो शब्द नाभि से उत्पन्न होकर हृदय से टक्कर खाकर पुनः नाभि में पहुँच जाता है अर्थात् अन्दर ही अन्दर गूंजता रहता है । (५) पञ्चम - नाभि, हृदय, छाती, कण्ठ और सिर, इन पाँच स्थानों से उत्पन्न होने वाला स्वर । (६) धैवत - अन्य सभी स्वरों का जिसमें सम्मिश्रण हो, इसका अपर नाम रैवत है । १८५ आयाय प्रवव आगन प्रवद श्री poerring For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 3 4 5 6