Book Title: Jain Journal 1991 07
Author(s): Jain Bhawan Publication
Publisher: Jain Bhawan Publication

View full book text
Previous | Next

Page 19
________________ xiv JA IN JOURNAL many facets. Many Western scolars and academics have expressed to me the view that Jain Journal is one of the very few magazines in international sphere which focuses on Jainological studies. I am in total agreement with their view. Personally I have been enjoying reading, and often rereading Jain Journal. It provides me an opportunity to understand Jain doctrines, philosophy and even history at its best. I cherish its intellectual expositions of Jaina thoughts in a contemporaneous culture and other traditions. -S. A. Bhuvanendra Kumar Secretary, Bramhi Society Editor, Jinamanjari Mississauga, Ontario, Canada यह अपने में बहुत बड़ी बात है कि आपने 'जैन जर्नल' का स्तर हर प्रकार से बराबर उत्तम बना कर रखा है। लेख, कागज, छपाई तथा आपके द्वारा सम्पादन सभी श्रेष्ठ स्तर के हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में आपने बहुत बड़ा कीर्तिमान कायम किया है। जैन जर्नल के अतिरिक्त हिन्दी और बंगला भाषाओं में भी "तित्थयर' और 'श्रमण' का प्रकाशन अपने में एक उपलब्धि है। जैन जर्नल के २५ वर्ष पूरा होने पर में आपको तथा जेन जर्नल के प्रकाशकों को अपनी हार्दिक शुभ कामनाएँ प्रेषित कर रहा हूँ। श्रीजी से हमारी प्रार्थना है कि एक दिन जैन जनल की हीरक जयन्ती मना जावे और यह पत्रिका जेनागम तथा जैन समाज की सेवा में अपना ऐतिहासिक योगदान देती रहे। -सुबोध कुमार जैन संचालक, श्री जेन सिद्धांत भवन, आरा ___ 'जैन जर्नल' की इस गौरवमयी यात्रा और उसे चित्ताकर्षक स्वरूप प्रदान करने का सारा श्रेय तो आप ही को है। यह पत्र जैन संस्कृति, दर्शन, साहित्य, कला, धर्म और इतिहास के क्षेत्र में बिना किसी सम्प्रदाय या आम्नाय भेद के आगे भी अग्रसर रहे, यही अपनी कामना है। -रमाकान्त जैन उप-सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 17 18 19 20 21 22 23 24