________________
षोड़शी-बंगलाके सुप्रसिद्ध गल्पलेखक बाबू प्रभातकुमार मुख्योपाध्याय बैरिस्टर ऍटलाकी पुस्तकका अनुवाद । इसमें छोटे छोटे १६ खण्ड उपन्यास हैं। मूल्यं १]
महाराष्ट्रजीवनप्रभात-सर रमेशचन्द्र दत्तके वंगला ग्रन्थका नया हिन्दी अनुवाद, इंडियन प्रेसका। वीर रसपूर्ण बड़ा ही उत्तम उपन्यास है ॥
राजपूतजीवनसन्ध्या -यह भी उक्त ग्रन्थकारका ही बनाया हुआ है। इसमें राजपूतोंकी वीरता कूट कूट कर भरी है। मूल्य बारह आने।
सुशीलाचरित-स्त्रियोपयोगी बहुत ही सुन्दर ग्रन्थ । मूल्य एक रुपया - शेख चिल्लीकी कहानियाँ । पुराने ढंगकी मनोरंजक कहानियाँ हाल ही छपी हैं । बालक युवा वृद्ध सबके पढ़ने योग्य । मूल्य ॥)
ठोक पीटकर वैद्यराज । यह एक सभ्य हास्यपूर्ण प्रहसन है । एक प्रसिद्ध फ्रांसीसी ग्रन्थके आधारसे लिखा गया है। हंसते हंसते आपका पेट फूल जायगा। आजकल विना पढ़े लिखे वैद्यराज कैसे बन बैठते हैं, सोभी मालूम हो जायगा। मूल्य सिर्फ चार आना।
आर्यललना--सीता, सावित्री आदि २० आयस्त्रियोंका संक्षिप्तजीवन चरित। मूल्यं ।।
बालाबोधिनी-पाँच भाग । लड़कियोंको प्रारंभिक शिक्षा देनेकी उत्तम पुस्तक । मूल्य क्रमसे - ), ), I), -),)।
आरोग्यविधान--आरोग्य रहनेकी सरल रीतियां । मू०)॥ अर्थशास्त्रप्रवेशिका--सम्पत्तिशास्त्रकी प्रारंभिक पुस्तक । मूल्य ।) सुखमार्ग-शारीरिक और मानसिक सुख प्राप्त करनेके सरल उपाय । मू०।)
कालिदासकी निरंकुशता--महाकवि कालिदासके काव्यदोषोंकी समालोचना । पं० पहावीरप्रसादजी द्विवेदीकृत । मूल्य ।)
हिन्दीकोविदरत्नमाला--हिन्दीके ४० विद्वानों और सहायकोंके चरित । मू० १॥) ___ कर्तव्यशिक्षा-लार्ड चेस्टर फील्डका पुत्रोपदेश । मूल्य १)
रघुवंश-महाकवि कालिदासके संस्कृत रघुवंशका सरल, सरस और भावपूर्ण हिन्दी अनुवाद। पं. महावीरप्रसादजी द्विवेदी लिखित । मूल्य २)
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org