Book Title: Jain Dharm me Tirthankar Ek Vivechan
Author(s): Rameshchandra Gupta
Publisher: Z_Vijyanandsuri_Swargarohan_Shatabdi_Granth_012023.pdf
View full book text
________________
यतीन्द्रसूरि स्मारक ग्रन्थ : जैन-धर्म इस बात में भी सहमत हैं कि महावीर ने तीस वर्ष की आयु में दिगम्बर और श्वेताम्बर दोनों ही परम्पराओं ने महावीर संन्यास ग्रहण किया था, यद्यपि उनके संन्यास ग्रहण करते समय को कुण्डग्राम के राजा सिद्धार्थ का पुत्र माना है। दिगम्बर-ग्रन्थों उनके माता-पिता जीवित थे या मृत्यु को प्राप्त हो गए थे, इस तिलोयपण्णत्ति. देशभक्ति और जयधवला में सिद्धार्थ को 'णाह' बात को लेकर पुनः मतभेद हैं, श्वेताम्बर-परम्परा के अनुसार वंश या नाथ वंश का क्षत्रिय कहा गया है२१७ और श्वेताम्बरमहावीर ने गर्भस्थकाल में की गई अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार
__ ग्रन्थ सूत्रकृतांग में ‘णाय' कुल का उल्लेख है।२१८ इसी कारण अपने माता-पिता के स्वर्गवास के पश्चात् ही अपने भाई नन्दी से आज्ञा लेकर संन्यास ग्रहण किया,२९३ परन्तु दिगम्बर-परम्परा
से महावीर को णायकुलचन्द और णायपुत्त कहा गया है। के अनुसार महावीर ने अपने माता-पिता की आज्ञा से संन्यास णाह, णाय, णात शब्द एक ही अर्थ के वाचक प्रतीत होते ग्रहण किया था। महावीर का साधना-काल अत्यन्त दीर्घ रहा, हैं। इसीलिए 'बुद्धचर्या में श्री राहुलजी ने नाटपुत्त का अर्थ - उन्होंने बारह वर्ष, छह माह तपस्या करके वैशाख शुक्ला दशमी ज्ञातृपुत्र और नाथपुत्र दोनों किया है। को बयालीस वर्ष की अवस्था में कैवल्यज्ञान प्राप्त किया
अस्तु यह निर्विवाद सिद्ध हो जाता है कि बौद्ध-ग्रंथों के था।२१४ वे कैवल्य प्राप्ति के पश्चात् लगभग ३० वर्ष तक
निग्रंथ 'नाटपुत्त' कोई और न होकर महावीर ही थे, जिस प्रकार अपना धर्मोपदेश देते रहे और अंत में ७२ वर्ष की अवस्था में
शाक्यवंश में जन्म होने के कारण बुद्ध के अनुयायी 'शाक्यपुत्रीय मध्यम-पावा में निर्वाण को प्राप्त हुए। उनके संघ में १४०००
श्रमण' कहे जाते थे।२१९ इस तरह महावीर के अनुयायी 'ज्ञातृपुत्रीय श्रमण तथा ३६०० श्रमणियाँ थीं।२१५
निर्ग्रन्थ' कहे जाते थे।२२० महावीर के जीवनवृत्त-सम्बन्धी प्राचीनतम उल्लेख हमें
श्री बुहलर ने अपनी पुस्तक 'इण्डियन सेक्ट ऑफ दी आचारांग के प्रथम श्रुतस्कन्ध के उपधान सूत्रनामक नवें अध्ययन
जैनास्' में इस विषय पर प्रकाश डालते हुए लिखा है२२१- "बौद्ध में तथा द्वितीय श्रुत-स्कन्ध के भावना नामक अध्ययन में मिलता है। पुन: महावीर के जीवनवृत्त का विस्तृत उल्लेख कल्पसूत्र में
-पिटकों का सिंहली संस्करण सबसे प्राचीन माना जाता है। उपलब्ध होता है। इसके पश्चात् आवश्यकचूर्णि और परवर्ती
ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी में उसको अंतिम रूप दिया गया, ऐसा महावीर-चरित्रों में मिलता है। महावीर के जीवनवृत्तों को हम ।
विद्वानों का मत है। उसमें बुद्ध के विरोधी रूप में निगंठों का कालक्रम में देखें, तो ऐसा लगता है कि प्राचीन ग्रंथों में उनके
उल्लेख है। संस्कृत में लिखे गए उत्तरकालीन बौद्ध-साहित्य में जीवन के साथ बहुत अधिक अलौकिकताएँ नहीं जुड़ी हुई हैं,
__ भी निर्ग्रन्थों को बुद्ध का प्रतिद्वंद्वी बतलाया गया है। किन्तु क्रमशः उनके जीवनवृत्त में अलौकिकताओं का प्रवेश उन निगंठों या निर्ग्रन्थों के प्रमुख को पालि में नाटपुत्त होता गया, जिसकी चर्चा हम पूर्व में कर चुके हैं।
और संस्कृत में ज्ञातृपुत्र कहा गया है। इस प्रकार यह सुनिश्चित महावीर की सेतिहासिकता -
हो जाता है कि नाटपुत्त या ज्ञातृपुत्र तथा जैनसम्प्रदाय के अंतिम महावीर की ऐतिहासिकता निर्विवाद है। महावीर के तीर्थंकर वर्धमान एक ही व्यक्ति हैं।२२२ जन्मस्थल कुण्डग्राम को आजकल वसुकुण्ड कहते हैं, जो कि बौद्ध त्रिपिटक और अन्य बौद्ध-साहित्य से यह स्पष्ट हो आज भी गण्डक नदी के पूर्व में स्थित है। बसाढ़ की खुदाई से जाता है कि बुद्ध के प्रतिद्वंद्वी वर्धमान (नाटपुत्त) बहुत ही प्राप्त सिक्के और मिट्टी की सीलें ईसा पूर्व लगभग तीसरी शताब्दी प्रभावशाली थे और उनका धर्म काफी फैल चुका था।२२३ की कही जाती हैं। सिक्कों पर अंकित - 'वसुकुण्डे जन्मे वैशालिये महावीर' से महावीर की ऐतिहासिकता सिद्ध होती है। महावीर-युग की धार्मिक मान्यताएँ वर्धमान महावीर को बौद्ध पिटक-ग्रंथों में 'निगंठ-नातपुत्त' कहा ईसा पर्व छठी-पाँचवीं शताब्दी धार्मिक आन्दोलन का गया है।२१६ निर्ग्रन्थ-परम्परा का होने के कारण सम्भवतः महावीर
महावार युग था। उस समय भारत में ही नहीं, सम्पूर्ण एशिया में पुरानी
या को निगंठ (निर्ग्रन्थ) तथा ज्ञातवंशीय क्षत्रिय होने के कारण
माता पिटत हो रही थीं और ना-न0 मतों या नातपुत्त कहा गया हो।
सम्प्रदायों का उदय हो रहा था। चीन में लाओत्से और dodasitamarriorsrordidowboroinodranidinidad-[ ४ ७/ddroidmonstratouditoredominatomoranditamchamidasarda
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org