Book Title: Jain Center Detroit 1998 06 Pratistha
Author(s): Jain Center Detroit
Publisher: USA Jain Center Detroit MI

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ SHORAL SHREE FOUNDATION Jain Education International SHREE SHUKAL FOUNDATION CHAIRMAN-MUNI AMRENDER KUMAR JEE MAHARAJ पाय पर निरंजनभाई शाट एवं वास्तुभाई शाह, सम्माननीय प्रेसिडेंट एवं समस्त अधिकारीगण एवं समस्त कार्यकर्ताओं को सत्नेह धर्म ध्यान । हमें यह जानकर अपार आनन्द हो रहा है कि जैन सोसायटी ऑफ ग्रेटर डिटरायॅड द्वारा मन्दिर प्रतिष्ठा का महान आयोजन किया जा रहा है। 27 जून से प्रारम्भ होकर 6 जुलाई तक चलने वाला यह 10 दिवसीय कार्यक्रम धर्मनाद की किलकारियों को चारों ओर गुंजायमान करेगा तथा तारे वातावरण को आध्यात्म की सुगन्ध से भर देगा। आज की अपराध वृत्तियों से निराश एवं कुंठित क्रन्दन करते हुए मन के लिए यह शुभ आयोजन संजीवनी का काम करेगा। , हमारे गुरुदेव परम श्रय अत संघ आचाय मुना सुशाल कुमार जा महाराज चाहते थे कि अमेरिका के हर पहर में मन्दिर बनें और जिन भक्ति का प्रचार एवं प्रसार सारे विश्व में हो उस श्रृंखला में आपका यह मन्दिर विशेष महत्व रखता है। आपका श्री संघ जहिंसा, शाकाहार पर्यावरण एवं शिक्षा के कार्यों में हमेशा आगे रहा है। इस पवित्र कार्य से नई पीढ़ी के मन में नया उत्साह एवं धर्म की भावना जागेगी क्योंकि अब विदेशों में 11 से 14 वर्ष तक की उम्र के बच्चे या तो आत्महत्या या हत्याएँ कर रहे हैं। अब इस धर्म ज्योति के कार्य से ऐसे बच्चों के लिए प्रेरणा एवं जीवन में नई दिशा का आधार बनेगा। इस अवसर पर मुनिवरों के प्रबंधन मनोरंजन के साथ-साथ अंजन का काम कर मुमुक्ष जीवों की दृष्टि को एवं ग्राही बनाएंगे महावीर की ध्वजा वातावरण में आध्यात्मिकता जगायेंगी। मुझे विश्वास है कि यह तमायोजन ऐतिहासि एवं स्मरणीय रहेगा। इस शुभ एवं मंगलमय उत्सव के शुभ अवसर पर कोटिशः शुभकामनाएँ और आशीर्वाद । 37-38, G-22, SECTOR-7, ROHINI, DELHI-110 085, INDIA. PHONE: 7052030 BP-61, SHALIMAR BAGH, DELHI-110 052, INDIA. PHONE: 7245213 10 आपका For Private & Personal Use Only गुनि अमरेन्द्र कुमार www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 266