________________
डा. रेखा चतुर्वेदी
जन्म : 1952 जयपुर (राजस्थान) शिक्षा-दीक्षा : राजस्थान पाठन : राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
परामर्शदात्री-इंदिरा गांधी मुक्त
विश्वविद्यालय राजकीय (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय,
हल्द्वानी प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति विभाग,
रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली सम्प्रति : प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति विभाग,
- गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर शिक्षणेतर : आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से सम्बद्ध
'मातृशक्ति' : संस्थापक सदस्य 'त्रिवटी नाथ शोध संस्थान' संस्थापक सदस्य 'इंडियन सुसाइटी फार ग्रीक एण्ड रोमन
स्टडीज' सदस्य 'सकल दिगम्बर जैन धर्म दर्शन विज्ञान
शोध संस्थान' से 1997 में 'ब्राह्मी'
और 1998 में 'गार्गी' उपाधि से विभूषित