________________
संकल्पना हिंसा आदमी अपने आक्रोश, राग द्वेष, आवेश, लोभ आदि कारणों से किसी की हिंसा करता है. यह कोई आवश्यक हिंसा नहीं है जैसे किसी युवक को गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी पर हाथ उठा लिया। इतना ही नहीं, कभी-कभी तो उसकी हत्या तक भी कर दी जाती है वह संकल्पजा हिंसा होती है। इस प्रकार की जो हिंसा होती है वह अनीतिपूर्ण, अन्यायपूर्ण होती है वह गृहस्थ के लिए भी सर्वथा त्याज्य होती हैं।
अहिंसा को समझने के लिए हिंसा को भी समझना अपेक्षित होता है हिंसा को जानकर उसको छोड़ने का प्रयास किया जाए तो अहिंसा की साधना निष्पन्न हो सकती है आचार्य भिक्षु के साहित्य में हमें अनुकम्पा शब्द मिलता है। अनुकम्पा दो प्रकार की होती हैं लौकिक अनुकम्पा और लोकोत्तर अनुकम्पा एक साधु दूसरे साधु की सेवा करता है वह लोकोत्तर अनुकम्पा है। किसी को अभयदान देना लोकोत्तर अनुकम्पा है। अभयदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है और वह अहिंसा है यह अभय की चेतना स्वयं में जागे, दूसरों को अमय दिया जाए और दूसरों पर आध्यात्मिक उपकार किया जाए. वह परम अहिंसा है।
एक छोटी सी कुटिया में दो साधु ठहरे हुए थे उसमें दो ही साधु शयन कर सकते थे मध्याहन तक दो साधु और आ गए पूर्वस्थित साधुओं ने कहा- यहां सोने की जगह तो दो व्यक्तियों की है। अगर तुम यहां आना चाहो तो हम चारों बैठ जाएंगे। बैठने से हम चारों यहां समा सकते है चारों साधु परस्पर धर्म चर्चा कर रहे थे तभी उस कुटिया में रहने के लिए दो साधु और आ गए उन चारों ने कहा इस कुटिया में बैठे-बैठे तो चार व्यक्ति ही समा सकते हैं किन्तु खड़े-खड़े छह व्यक्ति भी समा जाएंगे हम सब खड़े-खड़े स्वाध्याय करेंगे और आज की रात्रि भी व्यतीत कर देंगे आगन्तुक साधुओं के प्रति जो सहानुभूति की भावना थी, वह अनुकम्पा है, अहिंसा है प्रेम है, मैत्री है यह अहिंसा की भावना सबके जीवन में आए. अवश्य कल्याण होगा।
Dr. Jagdish & Madhur Sheth
Congratulate AINA on its 18% Biennial Convention
198 JAINA Convention 2015
With Best Wishes & Compliments
Hemant & Jayshree Gogari
Life is a big canvas; throw all the paint on it you canq
To often, a vast collection of possessions ends up possessing its owner.
Warren Buffett
Wishing a grand success for JAINA 2015 Convention
Muchhala Mahavir Temple - Ghanerao, Rajasthan
VINAY & VINITA KOTHARI
VAIBHAV KOTHARI
DIACENTRE INC NEW YORK, NY 212-354-0393
SV GROUN
Best wishes for the Jaina 2015 Convention
S.VINODKUMAR USA, INC
415 Med 2 w York NY 1001, USA Tel:+1-212-921-0056/Fax:+1-212-21-20
Jainism: World of Non-Violence 199