________________ यो आत्मानन्द जैन ट्रैक्ट सोसायटी अम्बाला शहर को नियमावली। १-इसका मेम्बर हर एक हो सकता है। २-फीस मेम्बरी कम से कम 2) वार्षिक है, अधिक देने का हर एक को अधकार है। फीस अगाऊ लीजाती है। जो महाशय एक साथ सोसायटी को 50) देंगे, वह इसके लाइफ मेम्बर समझे जावेंगे / वार्षिक चन्दा उनसे कुछ नहीं लिया जावेगा / ३-इस सोसायटी का वर्ष 1 जनवरी से प्रारम्भ होता है / जो महाशय मेम्बर होंगे वे चाहे किसी महीने में मेम्बर बने, चन्दा उन से ता०१ जनवरी से 31 दिसम्बर तक का लिया जावेगा। ४-जो महाशय अपने ख़र्च से कोई ट्रेक्ट इस सोसायटी द्वारा प्रकाशित कराकर बिना मूल्य वितरण कराना चाहें उनका नाम ऐक्ट पर छपवाया जावेगा। ५-जो ट्रैक्ट यह सोसायटी छपवाया करेगी वे हर एक मेंबर के पास बिना मूल्य भेजे जाया करेंगे। मेक्रेटरी मदनमोहन के प्रबन्ध से निष्काम प्रिंटिंग ऐण्ड ब्लाक मेकिङ्ग वर्क्स सदर मेरठ में मुद्रित /