Book Title: Dwadashangi ki Rachna Uska Rhas evam Agam Lekhan
Author(s): Hastimal Maharaj
Publisher: Z_Jinavani_003218.pdf

View full book text
Previous | Next

Page 8
________________ Gk दिशामा कारचन सका ९०० समवायांग १४४००० व्याख्याप्रज्ञप्ति २८८.० ० ० (नदीसूत्र) १५७५२ ८४००० (समवायांग) ज्ञातृधर्मकथा समवायांग और नन्दी ५५०० इस अंग के अनेक के अनुसार संख्येय कथानक वर्तमान में उपलब्ध हजार पद और इन दोनों नहीं हैं। अंगों की वृत्ति के अनुसार ५७६००० उपासकदशा संख्यात हजार पद सम. ८१२ एवं नंदी के अनुसार पर दोनों सूत्रों की वृत्ति के अनुसार ११५२००० अंतकृदशा संख्यात हजार पद, सम. नंदी वृति के अनुसार २३०४००० अनुत्तरौपपातिकदशा संख्यात हजार पद, १९२ सम. नंदी वृ.के अनुसार ४६०८००० प्रश्नव्याकरण संख्यात हजार पद, १३०० सम एवं नंदी वृ. के समवायांग और नंदी सूत्र में अनुसार ९२१६००० प्रश्नव्याकरण सूत्र का जो परिचय दिया गया है, वह उपलब्ध प्रश्नव्याकरण में विद्यमान नहीं है। विपाक सूत्र संख्यात हजार पद, १२१६ सम. और नंदी वृ. के अनुसार १८४३२००० दृष्टिवाद संख्यात हजार पद पूर्वो सहित बारहवां अंग वीर निर्वाण सं.१००० में विच्छिन्न हो गया। वस्तुस्थिति यह है कि द्वादशांगी का बहुत बड़ा अंश कालप्रभाव से विलुप्त हो चुका है अथवा विच्छिन्न-विकीर्ण हो चुका है। इस क्रमिक हास के उपरान्न भी द्वादशांगी का जितना भाग आज उपलब्ध है वह अनमोल निधि है और साधना पथ में निरत मुमुक्षुओं के लिए बराबर मार्गदर्शन करता आ रहा श्वेताम्बर परम्परा की मान्यता है कि दुषमा नामक प्रवर्तमान पंचम आरक के अन्तिम दिन पूर्वाह्न काल तक भगवान् महावीर का धर्मशासन और Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15