Book Title: Bharat Jain Mahamandal ka 1899 Se 1947 Tak ka Sankshipta Itihas
Author(s): Ajit Prasad
Publisher: Bharat Jain Mahamandal

View full book text
Previous | Next

Page 102
________________ ( झ ) प्रबन्ध कारिणी समिति के सदस्य श्री० चेतनदास जी B. A. L. T. सरकारी पेन्शनर मल्हीपुर, सहारनपुर बरसों तक महामण्डल के प्रधान मंत्री रहे । महामण्डल के परम भक्त, अथक कार्यकर्ता, सतत हितेच्छु, कर्मठ वीर । प्रबन्धकारिणी के सदस्य सेठ चिरंजीलाल बडजाते, वर्षां प्रारम्भिक जीवन से देशसेवा, सभा संगठन, तथा धार्मिक कार्यों में विशेष योग देते रहे हैं । दिगम्बर जैन बोर्डिंग वर्धा के संस्थापक तथा अध्यक्ष है । १६५८ में जैन पोलिटिकल कान्फरेन्स का अधिवेशन श्री बाडीलाल मोतीलाल शाह की अध्यक्षता में कराया । १६२३ के झण्डा सत्याग्रह में जेल में रहे । १६३० के आन्दोलन में कठिन कारावास सहा । ४६१५ से १६२७ तक म्युनिसिपल कमेटी के सदस्य रहे । १५ बरस तक मारवाड़ी शिक्षा मण्डल के मंत्री रहे ! नागपुर कांग्रेस के अवसर पर १६२० में आपने जैन पोलिटिकल' कान्फरेन्स तथा मारत जैन महामण्डल के जल्से कराये । १६१७ से श्राप भारत जैन महामण्डल के मंत्री, और श्राजकल सह-मंत्री का कार्य कर रहे हैं । " २१००) दि० जैन ब'डिंग को १०००/ महामण्डल को, इटारसी अधिवेशन के समय प्रदान किया । प्रबन्ध कारिणी समिति की सदस्या श्रीमती सौभाग्यवती विद्यावता बाई देवरिया धर्मपत्नी श्री० पन्नालाल जी देवरिया, जो १४२० से नागपुर राष्ट्रीया क्षेत्र के ग्रगण्य कार्यकर्ता है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 100 101 102 103 104 105 106 107 108