Book Title: Bharat Bhaishajya Ratnakar Part 02
Author(s): Nagindas Chaganlal Shah, Gopinath Gupt, Nivaranchandra Bhattacharya
Publisher: Unza Aayurvedik Pharmacy

View full book text
Previous | Next

Page 592
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir वैद्यक-शब्दनिधिः = यह वैद्यक शब्दोंका एक अत्युपयोगी कोष है । इसमें प्रत्येक संस्कृत शब्दके हिन्दी, गुजराती और मराठी पर्याय बहुत खोजके साथ लिखे गए हैं। गुजराती शब्द गुजराती विद्वानों द्वारा लिखित निघन्टुओंसे और मराठी शब्द मराठी विद्वानोंद्वारा लिखित निघन्टु-ग्रन्थोंसे अत्यन्त शुद्धतापूर्वक लिखे गए हैं। एक एक शब्द कई कई कोषोंसे जांच करके लिखा गया है, इस लिए अन्य वैद्यक कोषोंकी अपेक्षा यह कोष अधिक विश्वस्त है। ___ यह कोष हिन्दी भाषाभाषी, गुजराती और मराठी वैद्योंके लिए समान उपयोगी है । इससे केवल संस्कृत शब्दोंके ही अर्थ ज्ञात नहीं होते बल्कि इसकी सहायतासे एक मान्तवासी दूसरे प्रान्तकी वैद्यक पुस्तकोंको भी आसानीसे समझ सकते हैं, . क्योंकि प्रत्येक भाषाके शब्दोंकी सूची पृथक् पृथक् अकारादि क्रमसे दी गई है। पता १-ऊंझाआयुर्वैदिक फार्मसी, रीचीरोड अहमदाबाद. २-ऊंझा आयुर्वेदिक फार्मसी विट्ठलवाडीका नाका कालबादेवी बम्बई २ ३-स्वास्थ्य-सदन, हल्दौर (बिजनौर) For Private And Personal

Loading...

Page Navigation
1 ... 590 591 592 593 594 595 596 597