Book Title: Agarwal Jati Ka Prachin Itihas
Author(s): Satyaketu Vidyalankar
Publisher: Akhil Bharatvarshiya Marwadi Agarwal Jatiya Kosh
View full book text
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
चित्र-परिचय
इस पुस्तक के मुख-पृष्ठ पर जो चित्र है, वह कुबेर का है। यह मूर्ति अगरोहा की खुदाई में मिली थी। सन् १८८९ में सरकार के पुरातत्व-विभाग की ओर से अगरोहा की जो खुदाई शुरू हुई थी, उसमें अनेक महत्वपूर्ण मूर्तियां व अन्य कृतियां उपलब्ध हुईं थीं-यह मूर्ति उनमें से एक है। अगरोहा के ये अवशेष लाहौर के म्यूजियम में सुरक्षित हैं । कुबेर की इस मूर्ति के सिर पर नाग का चिह्न है । अग्रवंश का नागों के साथ विशेष सम्बन्ध था। कुबेर ( धनद ) की इस मूर्ति पर नाग का चिह्न होना भी महत्व की बात है ।
For Private and Personal Use Only