SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 574
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अनगार ५६२ अध्याय ५ प्रगता असवो यस्मादन्नं तद् द्रव्यतो भवेत् ॥ प्रासुकं किं तु तत्स्वस्मै न शुद्धं विहितं मतम् ॥ दूसरेके लिये बनाये हुए अनका ग्रहण करनेवाला भोक्ता यति दूषित नहीं होता इस बातको दृष्टान्तद्वारा दृढ करते हैं अथवा योक्ताऽधः कर्मिको दुष्यन्नात्र भोका विपर्यात् । मत्स्या हि मत्स्यमदने जले माद्यन्ति न प्लवाः ॥ ६८ ॥ अादिककी योजना करने बनाने तथा रखने उठाने संचय आदि करनेमें प्रवृत्ति दाताकी हुआ करती है अत एव अधः कर्मसम्बन्धी दूषण दाताको ही लगता है, न कि भोक्ताको; क्योंकि उसका अधः कर्म से बिलकुल भी सम्बन्ध नहीं रहता । ठीक ही है-यदि जल मत्स्यों के लिये मदका कारण बनजाय तो उससे मत्स्य ही मदको प्राप्त हो सकते हैं, न कि मण्डूक । जैसा कि कहा भी है कि मत्स्वार्थ प्रकृते योगे यथा माद्यन्ति मत्स्यकाः । न मण्डूकास्तथा शुद्धः परार्थ प्रकृते वृतिः ॥ अधः कर्मप्रवृत्तः सन् प्राद्रव्येपि बन्धकः । अधः कर्मण्यसौ शुध्दो यतिः शुद्धं गवेषयेत् ॥ आधाकम्मपरिणदो पागद्वेषि बंधगो भणिदो । सुद्धं समाणो आधाकमेति सो सुद्धो ॥ प्राक द्रव्यको ग्रहण करते हुए भी यदि साधु अधः कर्मसे प्रवृत्त होता है तो वह कमका बन्ध ही करता है । अत एव शुद्ध आहारकी गवेषणा करनेवाले साधुको अभ्रः कर्मके विषय में भी विशुद्ध ही रहना चाहिये । ५६२
SR No.600388
Book TitleAnagar Dharmamrut
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshadhar Pt Khoobchand Pt
PublisherNatharang Gandhi
Publication Year
Total Pages950
LanguageSanskrit
ClassificationManuscript
File Size29 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy