SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 276
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ बनगार २६४ ग्रंथ-संदर्भ और अर्थ-वाच्य पदार्थ तथा उभय-ग्रंथ अर्थ दोनो इनसे पूर्ण और आगममें कहे हुए नियमाविशेषोंसे युक्त तथा गुरु आदिके निन्हवसे रहित श्रुत-जिनागमका विनय-माहात्म्यका उद्भव-प्रकाश करनकोलिये किये गये प्रयत्नविशेषको और बहुमान-बडे भारी आदर सत्कारको बढाते हुए मुमुक्षुओंको योग्य कालमें-आगममें कहे गये संध्या ग्रहण आदिसे रहित समयमें अभ्यास करना चाहिये। भावार्थ-जिसके द्वारा श्रुतकी भले प्रकार प्राप्ति हो सके उस उपायविशेषको विनय कहते हैं । उसके आठ भेद हैं-१ ग्रंथपूर्णता २-अर्थपूर्णता, ३-उभयपूर्णता, ४-सोपधानता, ५-आनन्हव, ६-विनय, ७-बहुमान, ८-और योग्य काल । इस प्रकार ज्ञानाराधनाका वर्णन किया। किंतु सम्यक्त्वाराधनाके अनंतर उसके वर्णन करनेका क्या हते है सो बताते हैं: आराध्य दर्शनं ज्ञानमाराध्यं तत्फलत्वतः। सहभावेऽपि ते हेतुफले दीपप्रकाशवत् ॥ १५ ॥ मुमुक्षुओंको सम्यग्दर्शनका आराधन करके ही ज्ञान-श्रुतज्ञानका आराधन करना चाहिये । क्योंकि ज्ञान सम्यग्दर्शनका फल है । ज्ञानकी समीचीनता सम्यग्दर्शनके ही अधीन है। अत एव वह उसका कार्य है। आगममें भी सम्यग्दर्शनकी प्रशंसा करते हुए कहा है कि " णाणं सम्मं खु होदि सदि जमि" अर्थात् जिसके होनेपर ज्ञान समीचीन होजाता है। अत एव सम्यक्त्वका आराधन करके ही ज्ञानका आराधन करना चाहिये । यहां प्रश्न हो सकता है कि गांक वांये और दांये दोनो सीगोंकी तरहसे एक ही कालमें उत्पन्न होनेवाले ज्ञान और सम्यक्त्वमें कार्यकारणभाव कैसा ? इसका उत्तर देते हैं किः-- बध्याय २६४.
SR No.600388
Book TitleAnagar Dharmamrut
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshadhar Pt Khoobchand Pt
PublisherNatharang Gandhi
Publication Year
Total Pages950
LanguageSanskrit
ClassificationManuscript
File Size29 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy