SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 167
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जा चुका है। वहींपर उसके भेद भी गिनादिये गये हैं। अत एव यहां फिर उसके दुहरानेकी आवश्यकता न असंयम--प्राणघात-हिंसा आदि भावोंको असंयम कहते हैं । इसके बारह भेद हैं। जिसमेंसे ६ प्राणासंयम और ६ इंद्रियासंयमके हैं। पांच स्थावर (पृथिवी जल अग्नि वायु वनस्पति) और त्रस इन छह कायके जीवोंकी हिंसादि करना प्राणासंयम है। पांच इंद्रिय और एक मन इन छहोंको अपने अपने विषयसे न रोकना इन्द्रियासंयम है। इस प्रकार असंयमके कुल बारह भेद होते हैं । प्रमाद-किसी भी काममें सावधानता न रखनेको प्रमाद कहते हैं। यहां अनगार धर्मका प्रकरण है, अत एव आठ प्रकारकी शुद्धि, दश प्रकारका धम, तथा और भी धर्माचरणोंमें मन्दता करनेको- उसके सेवन करनेमें उत्साह न रखनेको प्रमाद समझना चाहिये । जसा कि आगममें भी बताया है संज्वलननोकषायाणां यः स्यात्तीब्रोदयो यतेः । प्रमादः सोस्त्यनुत्साहो धर्ये शुद्धथष्टके तथा । यतियोंके संज्वलन और नोकषायका उदय जो तीव्र होता है उससे आठ प्रकारकी शुद्धि और धार्मिक आचरणमें उत्साह नहीं होता; इसीको प्रमाद कहते हैं । यह प्रमाद पंद्रह प्रकारका है । यथा-- विकहा तहा कसाया इदिय णिद्दा य तह य पणओ य । - चदु चदु पण एगेगं होंति पमादा हु पण्णरसा ॥.. अध्याय १५५ १-भिक्षा ईर्या शयनासन विनय व्युत्सर्ग वचन मन और शरीर । २-उत्तम क्षमा मार्दव आर्जव आदि ।
SR No.600388
Book TitleAnagar Dharmamrut
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshadhar Pt Khoobchand Pt
PublisherNatharang Gandhi
Publication Year
Total Pages950
LanguageSanskrit
ClassificationManuscript
File Size29 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy