SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 336
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ करमवरण ४३२२॥ मे ९- अनुत्तरोपपादिक दशांग - इसमें हरएक तीर्थंकर के समय में दश मुनि उपसर्ग सह समाधिमरण कर विजयादिक अनुत्तरोंमें जन्मे उनका कथन है। श्री वर्डमानस्वामीके समय ऐसे १० मुनि १ ऋजुदास, २ धन्व, ३ सुनक्षत्र, ४ कार्तिकेय, ५ नंद, ६ नंदन, 9 सालिभद्र, ८ अभय, ९ वारिषेण, १० चिलाती पुत्र ये दश भए । १०- प्रश्न व्याकरणांग—इसमें अतीत अनागत वर्तमान काल सम्बन्धी लाभ अलाभ आदि के उत्तर कहने की विधि तथा चार प्रकार कथाओंका वर्णन है । आक्षेपिणी - धर्म में दृढ करनेवाली, विक्षेपणी, एकांत मत खंडनेवाली संवेजिनी-धर्मानुराग करानेवाली निर्देजिनी-संसार शरीर भोगोंसे वैराग्य करानेवाली । ११- विपाकसूत्र - कर्मके उदय बंध सत्ता आदिका जिसमें वर्णन है । १२- दृष्टिप्रवाद - इसके पांच अधिकार हैं । १- परिकर्म, २-सूत्र, ३- प्रथमानुयोग, ४- पूर्वगत ५- चूलिका । परिकर्म वह है जिसमें गणितादिके सूत्र हो । उसके पांच भेद हैं । चन्द्र प्रज्ञप्ति, सूर्य प्रज्ञप्ति, जम्बुद्वीप प्रज्ञप्ति, द्वीपसागर प्रज्ञप्ति, व्याख्या प्रज्ञप्ति । इसमें जीवादि पदार्थोंका स्वरूप है । सूत्र उसे कहते हैं जिसमें क्रियावाद, अक्रियावाद, अज्ञानवाद, विनयवाद मतोंके १६३ भेदका वर्णन हो । प्रथमानुयोग में श्रेशठ सलाका पुरुषोंका जीवनचरित्र हो । चौदह पूर्व हैं वे इसप्रकार हैं १- उत्पाद पूर्व-पदार्थोंका उत्पाद व्यय ध्रौव्य कथन है । २- अग्रायणीय पूर्व–७०० सुनय, कुनय व सात तत्वादिका वर्णन है । ३- वीर्यानुवाद पूर्व - जिसमें जीव अजीवादिके धीर्यका व क्षेत्र, काल, भाव व तपके वीर्यादिका कथन है । ४- अस्तिनास्ति पूर्व-अस्ति नास्ति आदि सात भंगों का स्वरूप है। ५-ज्ञान प्रवाद पूर्व-आठ प्रकार के ज्ञानका स्वरूप । ६ - सत्य प्रवाद पूर्व - १० प्रकार सत्य आदिका वर्णन I ७ - आत्म प्रवाद पूर्व-- आत्मा के स्वरूपका कथन है । श्रावकाचार >>>>>>> ॥१२१॥
SR No.600387
Book TitleTarantaran Shravakachar evam Moksh Marg Prakashak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTaranswami, Shitalprasad Bramhachari, Todarmal Pt
PublisherMathuraprasad Bajaj
Publication Year1935
Total Pages988
LanguageSanskrit
ClassificationManuscript
File Size30 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy