________________
१ भारतवर्षके जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघसे प्रार्थना । भारतवर्षके हरएक गाँवके श्रीजैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघसे प्रार्थना है कि-अहमदाबाद के श्रीसंघकी ओर से कितनेक गृहस्थोंके साथ हमने श्रीसिद्धक्षेत्र (पालीताणा) में पूज्य आचार्य श्रीविजयनेमिनरीश्वरजीसे प्रार्थना की, और वी० सं० २४६० के फाल्गुनकृष्णा (चैत्र कृष्णा) ३ रविवार, ता. ४ थी मार्च १९३४ के रोज से राजनगर-अहमदाबादमें श्रीजैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक मुनिसम्मेलन भरनेका निश्चित किया है, इस लिये आपके गांवमें विराजते व विहारमें आनेवाले पूज्य मुनिमहाराजोंसे अहमदाबादकी ओर विहार करनेकी प्रार्थना करियेगा।
बंडावीला, अहमदाबाद. ता. २७-१२-३३.
लि. सेवक, . कस्तूरभाई म. नगरशेठ.
For Personal Private Use Only