________________
विविध पूजन संग्रह
॥ १४३ ॥
(१९) अष्ट प्रकारी पूजन :
इस पूजन में प्रथम अष्ट प्रकारी पूजा, फिर वस्त्र आभूषण पूजन, भावपूजन के अधिकार से ध्यान, स्तोत्र, श्रवण आदि क्रियाए करनी चाहिए । इसमें अष्ट प्रकारी पूजन का क्रम इस प्रकार है :- (१) जलपूजा । (२) गंधपजा । (३) अक्षतपूजा । (४) पुष्पपूजा । (५) नैवेद्यपूजा । (६) दीपकपूजा । (७) धपपुजा । (८) फलपूजा ।
इन आठों ही पूजन में पूजन करने वालों को पूजा का द्रव्य (सामान) लेकर बैठना चाहिए । पूजा का मुख्य श्लोक सनना चाहिए । बाद में पूजा का द्रव्य (सामान) समर्पित (चढ़ाना) करना चाहिए । बाद में क्रिया कारक को १०८ आहूति देना चाहिए ।
(१) जलपूजा :ॐ ह्रीं श्रीं मंत्ररूपे विबध-जन-नुते देव देवेन्द्र वंद्ये । चञ्चच्चन्द्रावदाते, क्षपित कलिमले हारनिहार गौरे ॥ भीमे भीमाट्ट हासे, भवभय हरणे भैरवे भीम रूपे । हाँ ही हुँकार नादे, विशद जलभरैस्त्वां यजे देवी पद्मे ॥
श्री पार्श्व पद्मावती महापूजन विधि
॥१४३ ॥
Jain Education in
For Personal & Private Use Only
www.ininelibrary.org