SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 218
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अस्त्रे से मुण्डन कराने वाले साधु साध्वी को महीनें महीने के बाद मुण्डन कराना चाहिये । यदि कैंची से कतरवावे तो पन्द्रह दिन के पश्चात् गुप्त रीति से कतरवाना चाहिये। लोच द्वारा मुण्ड होने वाले छः महीने मुण्ड होना चाहिये तथा वृद्ध स्थवीर बुढ़ापे से जर-जरित हो जाने के कारण एक वर्ष के पश्चात् लोच कराना चाहिये । 7 (२८५) चातुर्मास में रहे हुए साधु साध्वी को पर्युषण के पश्चात् कलेश उत्पन्न करने वाली वाणी न बोलनी चाहिये। जो साधु-साध्वी पर्युषण के पश्चात् भी कलेशकारी वचन बोले तो उन्हें कहना चाहिये कि हे आर्य ! इस प्रकार की वाणी बोलने का आचार नहीं है। आप जो बोलते है सर्वथा अनुचित है, अपना ऐसा आचार नहीं हैं । इसके बाद भी कलेशकारी वचन बोले तो उसे संघ से निकाल देना चाहिये । ॐ (२८६) वास्तव में यहाँ चातुर्मास में रहे हुए साधु-साध्वी परस्पर कलहकारी शब्द व्यवहार करें तो उन्हें छोटे बड़े को और बड़ा छोटे को खमाना चाहिये। | क्षमा देना और लेना, उपशान्त होना और करना सुमति पूर्वक रागद्वेष के अभाव पूर्वक सूत्र और अर्थ संबंधी संपृच्छना या समाधि प्रशन विशेष होने चाहिये । 2125 wwwsaneiures
SR No.600025
Book TitleBarsasutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDipak Jyoti Jain Sangh Mumbai
PublisherDipak Jyoti Jain Sangh Mumbai
Publication Year2002
Total Pages224
LanguageHindi
ClassificationManuscript & agam_kalpsutra
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy