________________
कल्पसूत्र ३४७
Jain Education International
२६. प्रश्न हरित सूक्ष्म किसे कहते हैं ?
उत्तर- हरित सूक्ष्म पांच प्रकार का कहा गया है। यथा श्याम हरित सूक्ष्म, यावत् श्वेत हरित सूक्ष्म । पृथ्वी के रंग के समान हरित सूक्ष्म (वनस्पति) का रंग होता है । अतः छमस्थ श्रमरण और श्रमणी को बारंबार जानना चाहिए, देखना चाहिए और प्रतिलेखना करनी चाहिए। इसे हरित सूक्ष्म कहते हैं।
२७०. प्रश्न वह पुष्पसूक्ष्म क्या है ?
उत्तर- पुष्पसूक्ष्म पांच प्रकार का कहा गया है। जैसेकृष्ण पुष्प सूक्ष्म, यावत् श्वेत पुष्प सूक्ष्म । वृक्ष के वर्ण. के समान पुष्प सूक्ष्म का वर्ण कहा गया है। इसे छद्मस्थ साधु और साध्वी को निरन्तर जानना चाहिए, यावत् प्रतिलेखना करनी चाहिए। यह पुष्प सूक्ष्म हुआ । २७१. प्रश्न वह अण्ड सूक्ष्म क्या है ?
-
-
उत्तर- अण्ड सूक्ष्म पांच प्रकार का कहा गया है। यथा - १ डंक देने वाली मधुमक्षिका, खटमल आदि के ग्रण्डे, २. मकड़ी के अण्डे, ३. चींटियों के अण्डे, ४. छिपकली के अण्डे र ५. काकड़ा ( गिरगिट ) के
1 म
269. What are minute sprouts ?
They are of five varieties and of the same five colours as above. There are some sprouts which have the same colour as the earth. Monks and nuns should be constantly alert in order to detect and protect them.
270. What are minute flowers?
They are also of the same five varieties and the same colours as above. There are some minute flowers which are of the same colour as the tree on which they grow. Monks and nuns should be constantly alert in order to detect them.
271. What are minute eggs ?
They, too, are of five varieties: eggs of insects that sting, of spiders, ants, lizards and chameleons.
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org