________________
कल्पसूत्र ३४५
Jain Education International
श्रमण और श्रमणी के दृष्टिपथ में शीघ्र ही श्रा जाता है । अतएव छद्मस्थ निर्ग्रन्थ और निर्ग्रन्थिनी को पुनः पुनः उसे जानना चाहिए, देखना चाहिए और प्रतिलेखना करनी चाहिए। यह प्राणसूक्ष्म हुआ । २६७. प्रश्न वह पनकसूक्ष्म क्या है ?
उत्तर- पनकसूक्ष्म ( लीलन- फूलन) पांच प्रकार का कहा गया है । जैसे - १. कृष्ण रंग की पनक, २. नीले रंग की पनक, ३. लाल रंग की पनक, ४. पीले रंग की पनक और ५. सफेद रंग की पनक । पनक अर्थात् लीलनफूलन, फुग्गी या सेवाल जो प्रत्यन्त बारीक होती है। वह द्रव्य ( वस्तु) के साथ मिल जाने के कारण एक समान वर्ण रंग वाली होती है, ऐसा कहा गया है। इसलिये छद्मस्थ निर्ग्रन्थ और निर्ग्रन्थिनी को उसे अच्छी तरह से जानना चाहिए, यावत् प्रतिलेखना करनी चाहिए । इसे पनक सूक्ष्म कहते हैं ।
२६८. प्रश्न बीसूक्ष्म किसे कहते हैं ? उत्तर- बीजसूक्ष्म पांच प्रकार का कहा गया है। जैसे - कृष्ण बीज सूक्ष्म, यावत् श्वेत बीज सूक्ष्म । छोटे से छोटे करण के समान वर्ण-रंग वाला बीजसूक्ष्म कहलाता है । अतः छद्मस्थ निर्ग्रन्थ और निर्ग्रन्थिनी को उनकी पुन:पुनः यावत् प्रतिलेखना करनी चाहिए। इसे बीजसूक्ष्म कहते है।
But it can be easily perceived when it moves. Monks and nuns should be constantly alert in order to detect this being and should remain intently aware of it.
267. What are minute fungi ?
They are said to be of five varieties: black, blue, red, yellow and white. There are some fungi which are of the same colour as the substance on which they grow. Monks and nuns should remain constantly alert in order to detect them.
268. What are minute seeds?
They are of five varieties: black, blue, red, yellow and white. There are some minute seeds which are like minute particles of sand and have the same colour. Monks and nuns should be constantly alert in order to detect them.
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org