________________
महाराजा की अवस्था में रहते हैं । त्रेसठ लाख पूर्व तक । महाराजा (सम्राट) के रूप में रहते हुए उन्होंने लेखनकला,गणित-कला आदि से लेकर शकुनरुत कला(पक्षियों की आवाज से शुभाशुभ कथन) पर्यन्त बहत्तर कलाएं, महिलाओं के चौसठ गुण (कलाएं) और सौ प्रकार के शिल्पकर्म, ये तीनों वस्तुएं प्रजा के हित के लिये उपदेश दी, प्रजा को सिखाई। प्रजा को कलाओं में शिक्षित कर उन्होंने सौ राज्यों में सौ पुत्रों का राज्याभिषेक किया। सौ पुत्रों का राज्याभिषेक करने के पश्चात् जीतकल्पी लोकान्तिक देव उनके पास पाते हैं और इष्ट [यावत्] हृदयाह्लादक वाणी द्वारा भगवान् से प्रार्थना करते हैं इत्यादि शेष [समग्र] कथन पूर्वकथित वर्णन के समान ही यहां कहना चाहिए, यावत् प्रार्थियों को दान देते हैं। जब ग्रीष्म ऋतु का प्रथम मास, प्रथम पक्ष चैत्र कृष्ण चल रहा था तब उस चैत्र कृष्ण अष्टमी के दिन, पिछले पहर में, जिनके पीछे मार्ग में देव, दानव और मानवों का विशाल समुदाय चल रहा है ऐसे कोशलिक महंत ऋषभ सुदर्शना नामक शिविका में बैठकर यावत् विनीता (अयोध्या) नाम की राजधानी के मध्य-मध्य में होकर निकलते हैं । निकल कर जहां सिद्धार्थवन नामक उद्यान है और जहां उत्तम अशोक का वृक्ष है वहां पाते हैं।
During this period he taught his subjects the sevenly two arts, of which mathematics is the chief art; the list of these arts begins with the art of writing and ends with the art of understanding bird-calls. He also taught the sixty-four womanly accomplishments, the hundred skills and the three occupations.
At last he gave up his throne to his hundred sons and gifted away all his wealth. Then, on the eighth day of the first fortnight, which was the dark half of the first summer month of Caitra, when the day was approaching evening, Arhat Rşabha left his palace in the litter called Sudarsana. He was followed on his way by gods, men and demons. He journeyed through the middle of his capital and reached the park called Siddharthavana. Here he came to a great asoka tree.
Eutus
कल्पसूत्र २६३
ein Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org