________________
कल्पसूत्र १६३
Jain Education International
शोभाकारी [हृदयंगम, हृदयाह्लादक, गम्भीर, और पुनरुक्ति रहित ] वाणी से अनवरत अभिनन्दन करते हुए भगवान् की स्तुति की। भगवान् का अभिनन्दन और स्तवना करके देवों ने इस प्रकार कहा- "हे नन्द ! तुम्हारी जय हो, जय हो हे भद्र! तुम्हारी जय हो, जय हो। तुम्हारा कल्याण हो । हे क्षत्रियवरवृषभ ! तुम्हारी जय हो, जय हो । हे लोकनाथ ! हे भगवन् ! बोध प्राप्त करो। सम्पूर्ण जगत् के समस्त प्राणियों के हित के लिये धर्मतीर्थ का प्रवर्तन करो। यह धर्मतीर्थं सम्पूर्ण जगत् में समस्त प्राणियों का श्रेष्ठ हित, सुख और निःश्रेयस् करने वाला होगा।" इस प्रकार कह कर वे देव जय जय का घोष करते हैं।
१११. श्रमण भगवान् महावीर मनुष्य सम्बन्धी गृहस्थधर्म में प्रवेश करने से पूर्व भी अनुत्तर, आभोगिक ( प्रत्यक्ष ), अप्रतिपाति ज्ञान और दर्शन के धारक थे। पश्चात् श्रमण भगवान् महावीर अनुत्तर, प्रत्यक्ष ज्ञानदर्शन से अपना अभिनिष्क्रमण का समय आ गया है, ऐसा देखते हैं । अभिनिष्क्रमण का समय देखकर, रजत का त्याग कर, सुवर्ण का त्याग कर, धन का त्याग कर, राज्य का त्याग कर, राष्ट्र का त्याग कर, इसी प्रकार सेना,
virtuous, noble and auspicious; they uttered words which were sweet, soft and well-measured and which avoided repetitions; words which were profound and graceful, and went straight to the heart, filling it with jubilance. They exclaimed : "Hail to the joy-giving one, the noble one, may all go well with you. Hail to the great bull among the Kşatriyas. Awake, O lord, O leader of men, awake, and bearing in mind the welfare, happiness and spiritual well-being of all the worlds and of all living beings, auspicate the great stream of dharma". Having uttered these words, the gods hailed him repeatedly with great shouts of 'Victory'. 111. Even before he became a householder, Śramana Bhagavan Mahāvīra had the gift of a supreme, unerring, omniscient intuitive vision. His vision gave him foreknowledge of his renunciation. So when the hour of renunciation came, he gave up his gold, his gold-ornaments, his kingdom, his empire, his imperial armies, carriages, treasuries, and warehouses, as well as his towns, his harem and all his subjects. He renounced his immense wealth comprising gold-heaps, gems, precious stones,
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org