________________
कल्पसूत्र १५५
Jain Education International
ज्ञातवंशीय क्षत्रियों को आमंत्रित करते हैं। पश्चात् वे सब ( ग्रामंत्रित लोग) स्नान कर, बलिकर्म कर, कौतुक, मंगल और प्रायश्चित कृत्य कर, उत्सव में पहनने योग्य मंगलमय श्रेष्ठ वस्त्रों को धारण कर, वजन में हल्के किन्तुक के पापों से शरीर को ध कर, भोजन का समय होने पर भोजन मण्डप में आकर, उत्तम सुखासनों पर बैठते हैं और स्वकीय मित्रों, ज्ञातिजनों, स्वजनों, सम्बन्धियों, परिजनों तथा ज्ञातवंशीय क्षत्रियों के साथ उस विपुल प्रकार के प्रशन, पान, खाद्य और स्वाद्य सामग्री का ग्रास्वादन करते हैं, विशेष स्वाद से भोजन करते हैं, और दूसरों को भोजन करवाते हैं ।
१०२. भोजनोपरान्त विशुद्ध जल से कुल्ले कर, दान्त और मुख को स्वच्छ करते हैं। इस प्रकार परम विशुद्ध होते हैं। माता-पिता श्रागत उन मित्रों, ज्ञातिजनों, स्वजनों, सम्बन्धियों, परिजनों तथा ज्ञातवंशीय क्षत्रियों को विपुल पुष्प, वस्त्र, गन्ध, मालाएं और प्राभूषण आदि प्रदान कर सत्कारित एवं सम्मानित करते हैं। सत्कारित और सम्मानित कर उन मित्रों ज्ञातिजनों, स्वजनों, सम्बन्धियों, परिजनों और ज्ञातवंशीय क्षत्रियों के समक्ष भगवान् के माता-पिता इस प्रकार कहते हैं :
On the twelfth day, savoury food-stuffs, drinks and delicacies were prepared in huge quantities. Siddhartha and Trisala sent invitations to friends, clans-men, near-ones (nijaka), relations (svajena), kinsmen, companions, persons of eminence and people of the ksatriya community.
Bhagavan Mahavira's parents then took their bath, offered food to the family deities and performed the due rites of propitiation, protection and expiation. They apparelled themselves in bright, auspicious and presentable (präveśikāni) dresses and when it was time for dinner they took their seats with their guests in the open dining-shamiana on good comfortable chairs. The savoury meal prepared earlier was then served and every one partook of it, dwelling over its taste and delighting in its deliciousness.
102. After the festive dinner was over, they washed and rinsed themselves with water and were thus cleansed and purified. Siddhartha and Trisala then honoured their guests with generous gifts of flowers, clothes, perfumes, garlands and jewellery, and addressed them with these words:
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org