________________
They knew all the arts of anointing, kneading and massaging the body with swinging movements so as to revitalize it. They rubbed Siddhartha with perfumed oils which had been boiled a hundred and a thousand times. With a four-fold technique of shampooing, they stimulated Siddhartha's bones, flesh, skin and body-hair. Their massage was pleasurable, nourishing, strength-giving, stimulatingly aphrodisiacal and exhilarating to the senses and the limbs.
हाथ-पैरों के कोमल तल वाले, अभ्यंगन-तेल लगाने में, परिमर्दन-मालिश करने में, उद्वलन-मालिश किये हुये तेल को पसीने द्वारा बाहर निकालने आदि में मर्दन कला के विशेषज्ञ थे और चतुर, दक्ष, पुष्ट, कुशल, मेधावी तथा परिश्रम से हार मानने वाले नहीं थे। ऐसे मालिश करने वाले पुरुषों ने अस्थिसुख, मांसमुख, त्वचासुख, रोमराजि सुख इस प्रकार चार प्रकार की। सुखदायक, अंग-सुश्रुषाकारक अच्छी तरह से मालिश की। मर्दन से थकान दूर होने पर वह सिद्धार्थ क्षत्रिय व्यायामशाला से बाहर निकलता है। ६२. (सिद्धार्थ क्षत्रिय) व्यायामशाला से बाहर निकलकर जहां मज्जनग्रह-स्नानगह है वहां पाते हैं। वहां पाकर के स्नानगृह में प्रवेश करते हैं । स्नानगृह में प्रवेश करके मुक्तामों की झालरों के समूह से रमणीय, विचित्र मरिगरत्नों से जटित भूभाग (फर्श) वाले मनोहर स्नानमण्डप में विविध मरिणरत्नों से निर्मित अद्भुत स्नानपीठ (स्नान चौकी) पर सुखपूर्वक बैठते हैं । वहां सिद्धार्थ पुष्पोदक, गन्धोदक [उष्णोदक,
भोटका टोटका कल्याणकारी जना निशि स्नान करते हैं। स्नान करते समय अनेक प्रकार के सैकड़ों कौतुक (दृष्टिदोषादि से रक्षा के लिये मपी-तिलक, रक्षा- बन्धनादि प्रयोग) करते हैं ।
Butas
62. Siddhartha then went to his bath-chamber from the gymnasium. The chamber was adorned with nets of pearl. Its floor was checkered with a mosaic of precious stones. It contained a luxurious bathing-pavilion where a bathing-stool, studded with gems and decorated with rows of paintings, had been placed. He sat down comfortably on this stool and took a pleasant and beneficial bath with clear and pure water which was warm, perfumed and flower-fragrant.
कल्पसूत्र १०५
ein Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org