________________
पुनः वहीं गिरता तथा चारों ओर चक्कर लगाता हुमा चंचल प्रतीत होता था। ऐसे क्षीरोदसागर को शरत् पूर्णिमा के समान सौम्य मुखवाली त्रिशला ने देखा। ४५. तत्पश्चात् वह विमान का स्वप्न देखती है। वह देवविमान नवोदित सूर्य-मण्डल के समान द्युति वाला और देदीप्यमान शोभा से युक्त था । उसमें श्रेष्ठ स्वर्ण और महामणियों के समूह से निर्मित आठ हजार स्तंभ थे जो अपने प्रखर तेज से आकाश में दीपक के तुल्य प्रतिभासित हो रहे थे। उसमें स्वर्ण-पत्रों पर जड़े हए निर्मल मोतियों के गुच्छे लटक रहे थे। प्रकाशमान । दिव्य मालायें भी लटक रही थीं। उस विमान पर ईहामृग, वृषभ, अश्व, नर, मगर, पक्षी, सर्प, किन्नर, रुरुमृग, शरभ, चमरो गाय, श्वापद, हाथी और वनलता, पद्मलता आदि के अनेक प्रकार के भित्तिचित्र चित्रित थे । गन्धवों के द्वारा वाद्यमान वाजित्रों से वह निरन्तर शब्दायमान हो रहा था। उसमें सजल, सघन एवं विशाल मेघ की गर्जनारव के अनुरूप देवदुन्दुभियों का महारव - महान् घोप सम्पूर्ण जीवलोक को प्रतिध्वनित करता हुमा प्रतीत होता था। कृष्णागरु, थेष्ठ कुंदुरु और तुरुष्क की जलती हुई धूप द्वारा वह प्रशस्त रूप से
45. In her twelfth dream, Trisala saw an immaculate totus-like vimina which shone with the radiance of the rising sun. On the vimina stood eight thousand magnificent gold pillars studded with precious gems making the vimina glow like a lamp in the sky. The vimina was framed with sheets of gold on which hung celestial garlands of pearls, radiating a flame-like incandescence. It was decorated with rows of murals depicting wolves, bulls, horses, men, crocodiles, birds, children, kinnaras, ruru-deers, Sarabhas, chowries, sanir saktas, elephants, wild creepers and creepers interwoven with lotus flowers. The vimina resounded with
music made by gandharvas (celestial musicians). It reverberated with the tumultuous sounds produced by celestial drums which sounded like thunder caused by dense, moist, rain-laded clouds and echoed throughout the world. It was saturated with the intoxicating aroma of incense fumes arising from kiliguru, kundurukka
Jain Education International -
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org