________________
कल्पसूत्र ७७
Jain Education International
दुष्प्रचारकों-जारों, चोरों का प्रमर्दक था। वह सर्दी के वेग को मंथन - नाश करने वाला, मेरुगिरि के चारों ओर निरन्तर घूमने वाला अपनी सहस्र किरणों से चन्द्रादि ग्रहों की प्रभा को मंद करने वाला था । ऐसे विशाल सूर्य को त्रिशला देखती है ।
४१. पश्चात् वह ध्वजा का स्वप्न देखती है। वह ध्वजा उत्तम स्वर्णदण्ड पर प्रतिष्ठित थी। नीला, पीला, लाल, सफेद ग्रादि विविध वर्गों के वस्त्रों से निर्मित थी। ध्वजा की शिखा पर सुकुमार मयूरपंख शोभायमान था । वह ध्वजा प्रत्यधिक शोभायुक्त थी। उस ध्वजा के अर्धभाग में स्फटिक, शंख, अंकरत्न, कुन्दपुष्प, जलबूँद और चांदी के कलश के समान उज्ज्वल वर्ण वाला सिंह चित्रित था। ध्वजा के लहराने से ऐसा प्रतीत होता था कि सिंह गगनमण्डल को भेदन करने का उद्यम कर रहा हो । वह ध्वजा मन्द मन्द पवन के सुखकारी झकोरे खाकर लहरा रही थी [ वह अत्यधिक उन्नत थी ] । उस ध्वजा का रूप लोगों के देखने योग्य था । ४२. उसके पश्चात् वह त्रिशला कलश का स्वप्न देखती है। वह कलश स्वर्ण के समान देदीप्यमान रूप वाला था। वह निर्मल जल से भरा हुआ था, प्रशस्त था, जाज्वल्यमान कान्ति से युक्त था और चारों तरफ कमलों के समूह से परिवेष्टित था। समस्त प्रकार के मंगलभेदों का इसमें समागम हुआ हो, ऐसा वह कलश सर्व मंगलमय था ।
it rises or sets. The eyes cannot look at it at any othertime. The sun rose and put to end the evil activities of creatures who thrive at night. Glowing with a thousand iridescent rays, it removed the sting of cold. The sun encircles the Meru mountain during its regular movements.
41. Then she saw an extremely large flag flying on a staff of the purest gold. The flag fluttered softly and auspiciously in the gentle breeze. It was glowing with brilliance, attracting the eyes of all. Peacock-feathers, shining softly with dark blue, red, yellow and white, adorned its crown. On it, was, a radiant shining-white lion, of the colour of marble, or conch, or the arika-stone, or kunda flowers, or water-droplets or a silver-urn. The lion moved with majesty as if it wanted to pierce the encircling expanse of the sky.
42. Then in her dream Trisala saw a silver urn, brimfull of crystal-clear water. It was a magnificent urn, beautiful and bright. It shone like the purest gold and was a joy to behold. It was brilliantly garlanded with strings of lotuses. It was replete with every auspicious thing. It rested on a
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org