________________
बीरसेवामंदिरमें पंतजी का आगमन
ता० २५ जनवरी सन् १६४६ को प्रान्तीय सिलसिले में युक्तप्रान्त के भूतपूर्व प्रधान मंत्री बं० गोबिन्द बल्लभ पन्तजी का सरसावा (सहारनपुर) में श्रागमन हुआ। वीरसेवामन्दिरके भव्य प्राङ्गण में स्थानीय कांग्रेसमंडलद्वारा प्रायोजित सभामे आपने एक संक्षिप्त वक्तव्य में कांग्रेस के उसूलोंपर और अनुशासन में चलनेका प्रेरणा करते हुए कहा कि 'काय जनता और किसानोंका राज्य होगा और वे मालिक बनकर रहेंगे। पुलिस उनकी सेवक बनकर रहेगी। हिन्दू और मुसलमान
चुनावों के माननीय
केवल पुस्तकालयोंके लिये
हिन्दी के मशहूर लेखकों के कहानी, उपन्यास कविता, नाटक, काव्य आदि की पुस्तकोंपर हम केवल पुस्तकालयोंको ६ प्रतिशत से २५ प्रतिशत तक कमोशन देते हैं। आज ही नियम और सूचीपत्र मंगाईये ।
दुकानदार और आम जनता इन नियमों से लाभ नहीं उठा सकेगी ।
कौशलप्रसाद जैन कोर्ट रोड
सहारनपुर यू० पी०
उ
सुगन्धित तैजोका व्यापार साबुन विज्ञान
पेटेन्ट औषधियें बनाना
व्यापारिक विद्याप्रकाश
रोशनाई बनाना सुगन्धित शन बनाना सुगन्धित बनाना
दोनों भाई-भाई हैं। कांग्रेस देशकी आजादी के लिये है। मुस्लिम लीग केवल नवायों और राजाधोंकी है इसलिये वह जनता अथवा किसान राज्य कैसे चाह सकती है ? अतएव आागेके प्रान्तीय चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारको ही अपनी बोट दें। सभाम जनताकी उपस्थिति अच्छी थी। आपको १६०) रु. की थैली भेंट की गई। इसके बाद पन्तजी करनाल के लिये खाना हो गये ।
26
अद्भुत पुस्तकें राजपुतानेके जैन वीर हमारा उत्थान और पतन कथा, कहानी और संस्मरण भारतका आदि सम्राट कर्म फल कैसे देते हैं सम्यग्दर्शनकी नई खोज भविष्यदत्त चरित्र
धन्यकुमार चरित्र
DKG
लाखों बेकारोंको रोजगार पर लगाने वाली व्यापारिक पुस्तकें /
-12
111)
१)
५!)
- दरबारीलाल जैन कोटिया 36
१) मावुन मनाना
२) मशहूर यूनानी नुमखे
३) घरेलु विज्ञान
9)
अकंलक नाटक खतीमनोरमा उर्फ धर्मकी देवी दर्शन कथा, दर्शपालन, दर्शप्रतिज्ञा शील महिमा, जैन ऋषि हरेक =) पोस्टेज अलग -- कौशलप्रसाद जैन, कोर्ट रोड, महारनपुर
२||
अनुभूत मुलम्मा सानी
काला गोरा खूबसूरत बनने के उपाय)
विश्वव्यापार भंडार
१)
पोस्टेज अलग
कोश नप्रसाद जैन, कोर्ट रोड सहारनपुर यू० पी०