________________
तुम महान मानव थे भगवन् ! युगों युगों तक विश्व न तुमको भूल सकेगा, त्रिशला-नन्दन !
तुमने तब अवतार लिया जब
करमें धवल अहिंसा-ध्वज ले, पशु-हत्या ही धर्म हुआ था !
बीतगगताका सम्बल ले. अपनी सर्वश्रेष्ठता - मदमें
विद्रोही । सत्याग्रह धर तुम जब मानव बेशर्म हुआ था !!
जब ममता-सीमास निकलेतुमने स्वगृह, वजन, बवैभव,
लेखक
तबर्गव,शशिभी भिमक उठे थे, सब कुछ तब त्यागा जब यौवन श्री 'तन्मय' लघु नक्षत्रोंकी बिसात क्या ? अपने पूरे यौवनपर था,
बुम्बारिया
तब सुरगण भी सिहर उठे थे, और नियंत्रण-रहित देह-मन ।
कवि मानवकी कहे वान क्या ? जब कि देखता था संमृतिक
खेल उठा था भू-प्राङ्गण में अणु अणुमें नूतन आकर्षण ।
एक निराला ही परिवर्तन ! तुम महान मानव थे भगवन !
तुम महान मानव थे भगवन : युगों युगों तक विश्व न तुमको
युगों युगों तक विश्व न तुमको भूल सकेगा, त्रिशलानन्दन !
भूल मकेगा, त्रिशला-नन्दन ! वर्षों तक अपना मन मथकर, जब तुमने सतज्ञान पा लिया ।
और अनवरत तप-चिन्तनसे, मानव-धर्म महान पा लिया, वब तुमने उपदेश दिया यह--"मानव-पशु दोनों समान हैं, दोनों में अनुभूति एक है, दोनोंमें ही एक प्रारण हैं ! नर यदि चाहे, तो वह कर्मो से नारायण बन सकता है ! राग-द्वेष इत्यादि शत्रुओं को कर्मोस हन सकता है !! 'स्वयं जियो, पर औरोंको भी जीने दो'-बस धर्म यही है ! 'सदा अहिंसापर दृढ़ रहना' मूल धर्मका मर्म यही है !!" तुमने भू-संचालनसे ही बदल दिए दुनियाके दर्शन ! तुम महान मानव थे भगवन् ! युगों युगो तक विश्व न तुमको भूल सकेगा, त्रिशला-नन्दन !!