________________
किरण ५]
पंचायती मन्दिर सोनीपत के कुछ हस्तलिखित ग्रन्थोंकी सूची
भंडार
ग्रन्थ-नाम
ग्रन्थकार-नाम
भाषा
श्लोकसंख्या
विषय
.
. . . पत्र संख्या
संस्कृत
२०२
१०० १५३०
. л с
е м
л KNNo. xn"00
л с е д н с
१३०
योगीन्द्र
समयसार
अमृतनंदि ७४१ समवशरणस्तोत्र
हस्तिमल्ल समाधिशतक
पननंदि समाधि-टीका
पारस ५ । सरस्वतीसमय
गौतमस्वामी | सहजारमप्रकाशिका
कनकचन्द्र सहजातत्मप्रकाशिका ४७२ मिरसगद्य
शांतिकीति सिद्धान्तसार
भवसेन , सिद्धान्तप्रकृति (अपूर्ण) गौतम २८५ सिंह योपगमन
केशवएण ३७१ सुवर्णभद्राचार्यचरित्र कविपद्मनाभ २८१ स्याद्वादभूषण
अभयचन्द्र ६६३ स्वरूपसंबोधन-टीका केशवसेन ३१ स्वरूपसंबोधनपंचविंशतिका । पद्मनन्दि
६००
1
७०० १०००
-
१५
२६२ १४१३
८८ 6
वीरमेवामन्दिर, सरसावा
पंचायती मन्दिर सोनीपतके कुछ हस्तलिखित ग्रन्थोंकी सूची
सोनीपत जि० करनाल के पंचायती मन्दिरमे जैनशास्त्रोका एक अच्छा भण्डार है । हाल में बाबू माईदयालजी जेन बी०ए०, डिप्टीगंज, देहलीने अपने पांच दिन इम भण्डारको देखने और उसकी नई सूची बनाने में खर्च किये हैं, जैसा कि उनके लेग्य जनशास्त्रभण्डार सोनीपन म मर पांच दिन' शीर्षकमे प्रकट है, जो इसी किरणम अन्यत्र प्रकाशित हो रहा है। बाबू साहबने इस शाम्भारकी सूची तय्यार करके भेजने का जो परिश्रम उठाया है उसके लिये मै उनका बहुत आभारी हूँ । इसी तरह दूसरे विद्वान भी यदि थोड़ा थोड़ा परिश्रम उठाएँ तो बृहत् सूचीका काम बहुत कुछ मरल तथा प्रमाणिक हो सकता है । इस महत्वके काम में सभी विद्वानोंके योग देनेकी ज़रूरत है और उन्हें ऐसा करना अपना कर्तव्य समझना चाहिये । अस्तु; बाबू साहबने जो सूची तय्यार करके भेजी है, उसमें ३७२ ग्रन्थ हैं। इनमम जिन ग्रन्थांकी एकमे अधिक प्रतियाँ हैं उनका नोट सूची के कैफियत (विशेप विवरण ) के खानमें किया हुआ है । इसम हस्तलिखित ग्रंथोकी संख्या प्रायः इतनी हो समझनी चाहिये । इस सूची परसे नीचे उन ग्रन्थोंकी ही सूची दी जाती है, जो अनेकान्तकी गत किरणोंमें अब तककी प्रकाशित सूचियोंमें नहीं आए हैं । बाबृ साहबने यह भी सूचित किया है कि इस भण्डार के किसी ग्रंथकी यदि कोई कापी कराना चाहे तो कराई जा सकती है, यह बड़ी अच्छी बाब है। सोनीपतके भाइयोंकी इस उदारतासे साहित्यप्रेमी जन यथेष्ट लाभ उठा सकते हैं।
संपादक