SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 162
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ - - - १४ (ब) જૈન યુગ ता.१-८-३४ ७ विषय विचारिणी समिति (सबजेक्टम् कमिटी):- भाग जिसके पक्ष में होगा वही प्रस्ताव कॉन्फरन्स में पेश होंगे। कॉन्फरन्स के अधिवेशन में पेश करने के प्रस्ताव बनाने वक्ताओं का चुनाव करने और स्थाई समिति ९ स्थाई समिति (स्टेन्डींग कमिटी) का कार्य:(स्टेन्डींग कमिटी) के मेम्बरों के नाम निश्चित करने नीचे बताए हुए कार्यों के लिये कॉन्फरन्स की बैठक के के लिये कॉन्फरन्स की बैठक के पहिले दिन विषय समय एक स्थाई समिति (स्टेन्डींग कमिटी) चुनी विचारिणी समिति (सबजेक्ट्स कमिरी) बनाई जायगी। जायगी जो साधारणतया प्रत्येक कार्य कार्यवाही समिति द्वारा करेगी। विषय विचारिणी समिति सबजेक्ट्स कमिटी के [१] कॉन्फरन्स ने अपनी बैठक में जो प्रस्ताव पास चुनाव में हरेक प्रांत को प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके, किये हों उनको कार्य रूप में लाना। इसलिये नीचे के नियम ध्यान में रखने चाहिये। [२] कॉन्फरन्स की आगामी बैठक बुलाने के लिये स्वागत समिति (रीसेप्शन कमिटी) में से २५ मेम्बर, व्यवस्था करना। जिस प्रांत में कॉन्फरन्स हो उसमें से २० अधिक मेम्बर, [३] कॉन्फरन्स में आवश्यकीय रुपया जमा करना ग्रेज्युपटों में से १५ अधिपतिओं में से ४, कॉन्फरन्स और खर्च करना। के पिछल सब प्रमुख और चाल महामंत्रीयान (जनरल [४] कॉन्फरन्स का सोंपा हुआ रुपया और दान का सेक्रेटरीज) प्रतिनिधियों में से विभागवार नीचे हिसाव किताब रखना। मुजब प्रतिनिधि स्वीकृत किये जायेंगे । (१) बङ्गाल ५, १० स्थाई समिति (स्टेन्डींग कमिटी) का चुनाव:(२) बिहार उडीसा २ (३) संयुक्त प्रांत ५, (४)पजाब कॉन्फरन्स की बैठक के समय विचारिणी समिति उत्तर पश्चिम सरहदी प्रांतों सहित १५, (५) सिंध २, (सबजेक्ट्रस कमिटी) लगभग २५० की संख्या की (६) कच्छ २०, (७) पूर्व काठियावाड १५, (८) पश्चिम एक अखिल भारतवर्षीय स्थाई समिति (ऑल इन्डिया काठियावाड १५, (९) उत्तर गुजरात २५ (१०) दक्षिण स्टेंडींग कमिटी) का चुनाव कर वह नाम कॉन्फरन्स गुजरात २०, (११) बम्बई ४५, (१२) महाराष्ट्र १३, की मंजूरी के लिये पेश करेगी। स्थाई समिति (१३) दक्षिण महाराष्ट्र १२ (१४) मद्रास इलाका (स्टेंडिग कमिटी) का नीचे लिखे अनुसार प्रांतों और महीसूर सहित ३, (१५) निजाम राज्य २.(१६) मध्यप्रान्त शहरों में चुनाव किया जावेगा। ( बरार सहित )७ (१७) मध्य हिन्द पूर्व विभाग ३. बंगाल ७ बिहार उडीसा १, संयुक्तप्रांत ६, पंजाव १०, (१८) मध्य हिन्द मालवा ७, (१९) मारवाड १२, सिंध २, कच्छ १२, (२०) मेवाड ७, (२१) पूर्व राजपूताना के राज्य ५, कठियावाड़ ३६ (२२) अजमेर मेरवाडा ५, (२३) बरमा ५, (२४) एडन १, झालावाड विभाग ८, गोहीलवाड विभाग १०, (२५) अफ्रीका २, और (२६) दिल्ही ५। विषय सोरठ विभाग१०, हालार विभाग ८. विचारिणी समिति (सबजेक्ट्स कमिटी) में सभा उ० गुजरात ५४ पतित्व का कार्य कॉन्फरन्स का प्रमुख करेगा और अहमदाबाद शहर और जिला १६ पाटन शहर और उसकी अनुपस्थिति में स्वागत समिति (रीसेप्शन तालुका ७, बडोदरा, खंभात, खेडा तथा आसपास का कमिटी का प्रमुख कार्य करेगा। विभाग ७, राधनपुर एजन्सी ५ पालणपुर एजन्सी ५, स्वागत समिति (रसेप्शन कमिटी), ग्रेज्युएट, कडी प्रांत ७, महीकांठा विभाग ७, अधिपति और उपरोक्त सब प्रकार के विभागों के प्रतिनिधि कॉन्फरन्स के पहिले दिन विषय विचारिणी द० गुजरात १८ समिति ( सबजेक्ट्स कमिटी) में अपनी ओरसे जो सूरत जिला ८, भरुच जिला ३, बलसाड, नवसारी, सभासद चुनना चाहते हों उनके नाम स्वागत समिति बीलामोरा और आसपास का विभाग ७, बम्बई ४५, (सेिप्शन कमिटी) के मंत्री को लिख भेजने की उ० महाराष्ट्र १६, द. महाराष्ट्र ९, मद्रास-मैसूर कृपा करें। विषय विचारिणी समिति (सबजेक्ट्स कमिटी) के सहित २, निजाम राज्य २, मध्य प्रांत ५, मध्य हिन्द लिये यदि उनके नाम चुन कर न आयेंगे तो उपस्थित पूर्व ५, मालवा ५, मारवाड १०, मेवाड ५, पूर्व राजप्रतिनिधियों में से महा मन्त्री (जनरल सेक्रेटरी) पुताना ३, अजमेर-मेरवाडा २, बरमा २, दिल्ली प्रांत ३. उनका चुनाव करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर प्रमुख साहिब अपनी ओर से से स्थाई समिति (स्टेन्डिग कमिटी) के सभ्य गिने जायगे। कॉन्फरन्स अधिवेशनों के सभापति अपने पदाधिकार ५तक सभासद विषय विचारिणी सामति (सबजेक्ट्स कमिटी) में चुन सकेंगे। (सबजक्ट्स अखिल भारतवर्षीय स्थाई समिति ( ऑल इन्डिया ८ केसे प्रस्ताव कॉन्फरन्स में पेश हो सकेंगे? उपरोक्त स्थान पर बुलाने के लिये कार्यवाहक समिति प्रबन्ध करेगी स्टेन्डिंग कमिटी) की बैठक आमंत्रण करके किसी भी रीति से बनाई हुई विषय विचारिणी समिति (सब- तथा इस समिति का कार्य सरलता से हो इस लिये उप जेक्ट्स कमिटी) में हाजिर रहे हुए मेम्बरों का बहुमत नियम बनाने की सत्ता इस समिति को होगी।
SR No.536274
Book TitleJain Yug 1934
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Dalichand Desai
PublisherJain Shwetambar Conference
Publication Year1934
Total Pages178
LanguageGujarati
ClassificationMagazine, India_Jain Yug, & India
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy