________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
મુનિ શ્રી પુણ્યવિજ્યજી શ્રદ્ધાંજલિ-વિશેષાંક
[७७ rtance to education, which, to him, was the real foundation for progress. In so far as religion was concerned he was of the opinion that religion should help man in his progress. He had once written, " The time has come when every sensible person should dispassionately see and think how religion can help in the human progress and uplift. Only when religion fulfills this part it will be possible for the religion and religiosity to find a worthy place in our life; otherwise in spite of all the rites and rituals of different sects of our faith and religion, true religion is bound to decay and die."
Let the above be taken as the Muni's message for us all, whether the consecrated or the laity. Religion to live and to help men to live more sublime and more purposeful and meaningful lives must have a clear and undivided vision and dynamism in order to meet the challenge of the times.
Munishri Punyavijayji is dead, no doubt; his message and example are not dead, no doubt.
-"Jain Journal,” Quarterly; Calcutta; October, 1971.
भारतकी एक विरल विभूति
अगरचन्द नाहटा
भारतीय साधना-प्रणालीमें ज्ञानोपासनाका बड़ा महत्व है । ज्ञानको प्रकाश और प्रज्ञानको ग्रन्थकार कहा गया है । ज्ञानके बिना मनुष्य पशुके समान है । कर्तव्य-अकर्तव्यका बोध ज्ञानके बिना नहीं होता और जिसमें हिताहितका ज्ञान नहीं, वह संसारके लिए भारभूत है। . समय-समय पर ऐसे अनेक महापुरुष उत्पन्न होते हैं, जो जीवनभर ज्ञानोपासना करके केवल
अपना ही उद्धार नहीं करते पर मानवमात्रके लिए मार्ग-दर्शक या प्रकाशस्तम्भ बन जाते हैं। परम्परागत ज्ञानका विस्तार करते हुए वे अपनी अनुभूतियोंसे कल्याणपथ प्रदर्शित करते हुए ऐसा कार्य कर जाते हैं, जिससे भावी पीढ़ीको भी ज्ञानका प्रकाश मिलता रहे । ज्ञानकी वे ऐसी ज्योति जगा जाते हैं, जिससे भूले भटके हुए प्राणियोंको सही मार्गका ज्ञान सहज ही हो जाता है। अभीअभी दि. १४ जूनकी रातको ८-३० बजे एक एसी ही विभूति हमसे तिरोहित हो चुकी है, जिन्होंने अपना सारा जीवन ज्ञानोपासनामें लगाया और अनेकों व्यक्तियोंको सहयोग देकर इस क्षेत्रमें आगे बढ़ाया। उनका शुभ नाम है :-"मुनि श्री पुण्यविजयजी।" ७६ वर्षकी आयुमें बम्बईमें उनके स्वर्गवास होनेकी सूचना मिली है। उनका यहां संक्षिप्त परिचय दिया जा रहा है :
For Private And Personal Use Only