________________
Learn
erve.
• Aspire
दूर अमेरिका में रहकर भी अपनी संस्कृति, सभ्यता एवं संस्कारों को साथ लेकन धर्म का कार्यकर रहा है 'THERE IS NO EASY WAY TO THE TOP' पर कोई भी काम अगर निःस्वार्थ भाव (SELF LESS INTENSION) से किया जाये तो वह कार्य स्वयं भगवान का हो जाता हैं मैं तो यही मानता
YOU START THE SENTENCE GOD WILL COMPLETE IT किसी भी महान् कार्य को प्रारम्भ करने की देरी है कोई ईश्वरीय शक्ति (DEVINE POWER) अच्छे कार्यों को स्वयं पूरा कर देती है। JAINA धर्म की जो ज्योति विदेशों में जगा रहा है वह भविष्य में अवश्य रंग लायेगी जरूरत है बुलंद हौसले की एवं सबको साथ लेकर चलने की। कहते है 'महती फौज की मौज को रोका जा सकता है, लेकिन ख्यालों के तूफान को नहीं। आज JAINA के विषय में लिखते हुए महान् संत आचार्य सुशील मुनिजी की याद आ रही है जिन्होंने इस महान् धर्म को विदेशों में पहुँचाया, ऐसे महान् संत को कोटि-कोटि नमन ।
भगवान आदिनाथ से लेकर भगवान महावीर तक के सभी 24 तीर्थंकरों की वाणी को पूरे विश्व में प्रसारित करें 'THE LANGUAGE OF LIFE IS I CAN' हम सब इस महान् कार्य में जुड़कर अरिहंतों की वाणी को मुखरित करें। जब हजारों चरण एक साथ चलेंगे, हजारों चिंतन एक और मुड़ेगें और हजारों हाथ एक साथ जुड़ेगें तो हम निश्चित सफल होगें। भगवान महावीर की अहिंसा (सार्वजनिक प्रेम) और अनेकान्त (सार्वजनिक चिंतन) की सकारात्मक सोच की रश्मियाँ विश्व में फै ताकि बीज को वट वृक्ष में और धारा को महासागर में परिणत कर सके। इस महान् कार्य में मैं अंतः हृदय से साथ हूँ। A LITTLE FAITH WILL TAKE YOU HEAVEN AND FULL FAITH WILL BRING HEAVEN TO YOU. JAINA शाकाहार एवं मानव सेवा का महाअभियान लेकर जो वृहद् एवं सराहनीय कार्य कर रहा है उसमें इसे सफलता मिले यही आशीर्वाद एवं शुभाशंशा |
Guruyee
ब्रह्मर्षिगुवनंद
Main Office: R.C. Road, Ramchandrampuram, Mandalam, Tirupati-517561 (India) Ph: 087722470569444134340
31