________________
हमारी तीर्थयात्राके संस्मरण
(श्री पं० परमानन्द जैन शास्त्री) कारकलसे ३४ मील चलकर 'वरंगल' आए । यहाँ स चौकीके समीप हमें रुकना पड़ा। और शिमोगा एक छोटीसी धर्मशाला एक कुवा और तालाबके अन्दर जानेके लिये हमें बतलाया गया कि इस रास्तेसे लारी एक मदिर है दूरसे देखने पर पावापुरका दृश्य आँखोंके नहीं जा सकती आपको कुछ घेरेसे जाना पड़ेगा। सामने आ जाता है। मंदिरमें जाने के लिये तालाबमें अतः हमें विवश हो कर सीधा मार्ग छो एक छोटीसी नौका रहती है जिसमें मुश्किलसे १०-१२ बांए हाथकी ओर वाली सड़कसे गुजरना पड़ा, क्योंकि आदमी बैठ कर जाते हैं । हमलोग ४-५ बारमें गए. सीधे राम्तेसे जाने पर नदीके पुल पर से कार ही जा और उतनी ही बारमें वापिस लौट कर आए। नौकाका सकती थी, लारी नहीं, उस मोड़से हम दो तीन मील चार्ज ॥) दिया। मंदिर विशाल है। ४-५ जगह दर्शन ही चले थे कि एक ग्राम मिला, जिसका नाम मुझे इस हैं। मूर्तियोंको संख्या अधिक है और वे संभवतः दो सौके समय स्मरण नहीं है, वहाँ हम लोगोंने शामका भोजन लगभग होंगी। मध्य मंदिरके चारों किनारों पर भी दश किया। उसके बाद उसी गांवकी नदीके मध्यमें से निकल सुन्दर मूर्तियाँ विराजमान हैं । मन्दिर में बैठ कर शांति कर पार वाली घाटीकी सड़कमें हमारा रास्ता मिल गया। का अनुभव होता है । इस मन्दिरका प्रबन्ध 'हुम्मच' यहाँ नदीका पुल नहीं है, नदी में पानी अधिक नहीं था, के भट्रारके आधीन है। प्रबन्ध साधारण है। परन्तु सिर्फ घटने तक ही था. हम लोगोंने लारीसे उतर कर तालाबमें सफाई कम थी-घास-फूस हो रहा था। नदीको पैरोंसे पार कर पुनः लारीमें बैठ गए । घाटीके बरसात कम होनेसे तालाबमें पानी भी कम था, तालाब रास्तेमें : मीलकी चढ़ाई है और इतनी ही उतराई है। में कमल भी लगे हुए हैं, जब वे प्रातःकाल खिलते हैं सड़कके दोनों ओर सघन वृक्षोंकी ऊँची ऊँची विशाल तब तालाबकी शोभा देखते ही बनती है। गर्मी के दिनोंमें पंक्तियाँ मनोहर जान पड़ती हैं । वृक्षोंकी सघन कतारों तालाबका पानी भी गरम हो जाता है। परन्तु मन्दिरमें के कारण ऊँची नीची भमि-विषयक विषम स्थान दर्गम स्थित लोगोंको ठंडी वायुके झकोरे शान्ति प्रदान करते से दिखाई देते थे। चढ़ाई अधिक हानेके कारण हैं। उक्त भट्टारकजीके पास वरंगक्षेत्र-सम्बन्धी एक मोटरका इञ्जन जब अधिक गर्म हो जाता था तब हम 'स्थलपुराण' और उसका महात्म्य भी है ऐसा कहा लोग उतर कर कुछ दूर पैदल ही चलते थे । परन्तु जाता है । हुम्मच शिमोगा जिले में है। यहकि पद्मा- रात्रिको वह स्थान अत्यन्त भयंकर प्रतीत होता था। 'वती वस्तिके मंदिरमें एक बड़ा भारी शिलालेख अंकित कहा जाता है कि उस जंगलमें शेर व्याघ, चीता वगैरह है जो कनाड़ी और संस्कृत भाषामें उत्कीर्ण किया हुआ हिंस्त्र-जन्तुओंका निवास है । पर हम लोग बिना किसी है। उसमें अनेक जैनाचार्योंका इतिवृत्त और नाम अंकित भयके १८ मील लम्बी उस घाटीको पार कर ३॥ बजे मिलते हैं जो अनुसन्धान प्रिय विद्वानोंके लिये बहुत रात्रिके करीब शिमोगा पहुंचे। और वहां दुकानोंकी उपयोगी हैं । यहाँ पुरानी भट्टारकीय गद्दी है जिस पर पटडियों पर बिछौना बिछा कर थोडी नींद ली। और
आज भी भट्टारक देवेन्दुकीर्ति मौजूद हैं। यहाँ एक प्रातः काल नैमित्तिक कार्योंसे निवृत्त होकर तथा मंदिरमें शास्त्रभंडार भी है जिसमें संस्कृत प्राकृत और कनाड़ी दर्शन कर हरिहरके लिये चल दिये। और साड़े ग्यारह भाषाके अनेक अप्रकाशित ग्रन्थ मौजूद हैं। बजेके लगभग हम हरिहर पहुँचे । हरिहरमें हम सर
वरंगसे चलते समय काजू और सुपारी आदिके कारी बंगलामें ठहरे और वहाँ भोजनादि बना खाकर विशाल सुन्दर पेड़ दिखाई देते थे । दृश्य बड़ा ही दो बजेके करीब चलकर रातको ८॥ बजेके लगभग मनोरम था। सड़कके दोनों ओरकी हरित वृक्षावली हुगली पहुंचे और मोटरसे केवल बिस्तरादि उतार कर दर्शकके चित्तको आकृष्ट कर रही थी। हम लोग वरंग हम लोगोंने मंदिरमें दर्शन किये मंदिर अच्छा है उस से १०-१२ मीलका ही रास्ता तय कर पाये थे कि पुलि- में मूल नायककी मूर्ति बड़ी सुन्दर हैं। जैन मन्दिरकी
For Personal & Private Use Only
Jain Education International
www.jainelibrary.org