________________
संदर्भ ग्रंथ -
1.
Jain Journal, Vol.xxxv, No-4, April-2001 पुनः प्रकाशित Prolegomena to Prakritikaet Jainica, Asiatic Society Kolkata, 2005, 197-225 Bombay, 1941, Reprinted by Shardaben Chimanbhai Educational Research Centre, Opp. Ranakpur Society Sahibag, Ahmedabad. संपादक हरिदामोदर वेलणकर, भण्डारकर ओरियण्टल रिसर्च इंस्टीट्यूट, पूना, 1944 पार्श्वनाथ विद्याश्रम शोध संस्थान, वाराणसी, 1957 चौखम्बा विद्याभवन, वाराणसी, 1961 तारक गुरु ग्रंथालय, उदयपुर, 1977, द्वितीय संस्करण, 2005
प्राप्त :26.01.11
डॉ. सरोज कोठारी को बेस्ट साइकोलॉजिस्ट अवॉर्ड
इण्डियन साइकोमेट्रिक एण्ड एजुकेशनल रिसर्च एसोसिएशन आगरा द्वारा डॉ. सरोज कोठारी प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, इन्दौर को सम्मानित किया गया। आगरा में आयोजित नेशनल सेमिनार में डॉ. कोठारी को प्रोफेसर ए.के.पी. सिन्हा मेमोरियल बेस्ट साइकोलॉजिस्ट अवॉर्ड 2011 प्रदान किया गया। इस सेमिनार में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ. कोठारी ने
"रोल ऑफ टीचर्स इन हायर एजुकेशन" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. कोठारी के दो सौ से भी अधिक शोध पत्र एवं लेख प्रकाशित हो चुके हैं। मनोविज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट शोध कार्य के आधार पर डॉ. कोठारी को पूर्व में भी कई अवार्डस् प्राप्त हुए हैं।
अर्हत् वचन, 23 (4), 2011