________________
डॉ. शेखरचन्द्र जैन 'सहजानन्द वर्णी पुरस्कार' से पुरस्कृत
महान जैन संत, लेखक श्री सहजानन्द वर्णी की स्मृति में अहमदाबाद में दिनांक 12 से 17 फरवरी 2003 तक आयोजित श्री 1008 श्री आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक समिति द्वारा एक साहित्य पुरस्कार प्रारम्भ किया गया।
'तीर्थंकर वाणी' के माध्यम से पिछले 10 वर्षों से 'वर्णी साहित्य दीर्घा' के नाम से पूज्य सहजानन्दजी का साहित्य निरन्तर प्रकाशित कर रहे हैं। उनकी
इस साहित्य प्रचार-प्रसार के कार्य की सराहना स्वरूप इस पुरस्कार का शुभारम्भ डॉ. शेखरचन्द्र जैन को प्रदान कर किया गया। डॉ. शेखरचन्द्र जैन अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान हैं, अनेको पुस्तकों के लेखक हैं। वे वर्तमान में तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत् महासंघ के अध्यक्ष
इस पुरस्कार में उन्हें 11 हजार की राशि, प्रशस्ति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर गुजरात के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धीरूभाई शाह द्वारा विशाल जनसमूह के बीच सम्मान किया गया। डॉ. जैन ने यह राशि वर्णी साहित्य पुरस्कार समिति को दान में दी है।
. ज्ञानचन्द वेद, उपाध्यक्ष, अहमदाबाद
'साहू अशोक जैन स्मृति पुरस्कार' (2003) श्री नीरज जैन को समर्पित
साहू अशोक जैन स्मृति - पुरस्कार समिति, बड़ौत (उ.प्र.) द्वारा प्रवर्तित 'साहू अशोक जैन स्मृति - पुरस्कार' (वर्ष 2003) श्री नीरज जैन, सतना को दिनांक 13 अप्रैल 2003 को पूज्य आचार्यश्री विद्यानन्दजी मुनिराज की पावन सन्निधि में आयोजित भव्य समारोह में परेड ग्राउण्ड के 'आचार्य कुन्दकुन्द सभा मण्डप' में समर्पित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री शिवराज पाटील जी, उपनेता कांग्रेस संसदीय दल ने पुरस्कार समर्पित किया। समारोह की अध्यक्षता पदमश्री ओमप्रकाश जैन, अध्यक्ष संस्कृति फाउण्डेशन ने का। -डॉ. सदीप जैन, दिल्ली
डॉ. सुदीप जैन 'गोम्मटेश विद्यापीठ प्रशस्ति' (2003) से सम्मानित
.. श्री एस.डी.जे.एम.आई. मैनेजिंग कमेटी, श्रवणबेलगोला (कर्नाटक) के द्वारा स्थापित एवं संचालित 'श्री गोम्मटेश विद्यापीठ पुरस्कार' (वर्ष 2003) का समर्पण समारोह दिनांक 14.4.2003 को सायंकाल 7.00 बजे श्री क्षेत्र श्रवणबेलगोला में भव्य समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इसमें डॉ. सुदीप जैन को प्राकृतभाषा और साहित्य के क्षेत्र में अनन्य योगदान के लिए इस वर्ष का 'गोम्मटेश विद्यापीठ पुरस्कार'
सबहुमान समर्पित किया गया। पुरस्कार समिति के कार्याध्यक्ष श्री ए. शांतिराज शास्त्री एवं कार्यादर्शी श्री एस.एन. 'अशोक कुमार की देखरेख में गरिमापूर्वक आयोजित इस समारोह में पूज्य भट्टारक स्वस्ति श्री चारूकीर्ति स्वामीजी ने अपने करकमलों से डॉ. सुदीप जैन को माल्यार्पण, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र सहित यह सम्मान प्रदान किया।
इस समारोह में तीन दक्षिण भारतीय विद्वानों को भी उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वे हैं 1. श्री पी.सी. गुंडवाडे (रिटायर्ड जज) बेलगाम, 2. श्री रतनचंद नेमिचंद कोठी, इंडी, 3. डॉ. सरस्वती विजय कुमार, मैसूर। इनके साथ ही दिनांक 16.4.2003 को आयोजित कार्यक्रम में 'श्री गोम्मटेश्वर विद्यापीठ सांस्कृतिक पुरस्कार' भी श्रीमती टी.वी. सुमित्रा देवी, तुमकूर को समर्पित की गई। एवं श्री सर्वेश जैन, मूडबिद्री को 'श्री ए.आर. नागराज प्रशस्ति' से सम्मानित किया गया।
- डॉ. एन. सुरेन्द्र कुमार, श्रवणबेलगोला
15 (3), 2003
127
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org