________________
प्रा. पं. नरेन्द्रप्रकाश जैन अभिनन्दन ग्रन्थ के सम्पादक मंडल की बैठक
गत 22-23 जून 2003 को प्राचार्य श्री रेन्द्रप्रकाश जैन अभिनन्दन ग्रंथ सम्पादक मंडल की बैठक कोलकाता में सम्पन्न हुई जिसमें सम्पादक मंडल के सर्व श्री नीरजजी जैन सतना (परामर्श मुख), डॉ. भागचन्दजी जैन भागेन्दु' - दमोह (प्रधान सम्पादक), डॉ. शीतलचन्दजी जैन जयपुर, डॉ. जयकुमारजी जैन मुजफ्फरनगर, डॉ. कपूरचन्दजी जैन खतौली, श्री वेनोदजी जैन रजवांस, पं. नालचन्दजी जैन राकेश गंजबासौदा एवं प्रबन्ध सम्पादक डॉ. चिरंजीलालजी बगड़ा उपस्थित थे।
सम्पादक मंडल की बैठक में भाग लेते हुए डॉ. जयकुमारजी जैन, डॉ. चिरंजीलालजी बगडा, पं. लालचन्दजी जैन 'राकेश' डॉ. शीतलचन्दजी जैन, डॉ. भागचन्द्रजी भागेन्द्र पं. नीरजजी जैन, डॉ. कपूरचन्दजी जैन एवं पं. विनोदजी जैन
श्री नीरजजी जैन की अध्यक्षता में चार सत्रों के माध्यम से समस्त क्रियाकलापों, गतिविधियों एवं भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। अब तक प्राप्त सामग्री, लेख, संस्मरण आदि का अवलोकन किया गया एवं उपस्थित विद्वानों ने उक्त प्राप्त सामग्री का सम्पादन कार्य भी सम्पन्न किया।
बैठक के अंतिम सत्र के निर्णयानुसार अखिल भारतीय समाज से प्राचार्यजी से सम्बन्धित संस्मरण फोटो एवं लेखादि की सामग्री आगामी 15 अगस्त तक भेजने हेतु निवेदन करने का निश्चय किया गया है।
.
कोलकाता बैठक के निर्णयानुसार 18-20 जुलाई 2003 के मध्य सम्पादक मंडल के सदस्यों डॉ. भागचन्द्र जैन 'भागेन्दु' (दमोह), डॉ. अनुपम जैन (इन्दौर), डॉ. चिरंजीलाल बगड़ा (कोलकाता), पं. लालचन्द्र जैन 'राकेश' (गंजबासौदा) एवं पं. विनोदकुमार जैन (रजवांस) ने प्राचार्य जी के परिवार, मित्रों एवं कर्मभूमि के सहयोगियों से विशेष जानकारी एकत्र करने हेतु फिरोजाबाद की यात्रा की एवं महत्वपूर्ण सामग्री तथा चित्रों का संकलन किया प्रकाशन मंत्री श्री अजित पाटनी (कोलकाता) एवं प्रबन्ध सम्पादक डॉ. चिरंजीलाल बगड़ा ने बताया कि ग्रन्थ समर्पण को कोलकाता में आयोजित होने की संभावना है।
समारोह 28 दिसम्बर 03
■ अजीत पाटनी, मंत्री
Jain Education International
'खारवेल महोत्सव' गरिमापूर्वक सम्पन्न
उड़ीसा सरकार के संस्कृति मंत्रालय, उत्कल संस्कृति विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर एवं के. एन. फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 8 से 14 फरवरी, 03 तक आयोजित खारवेल महोत्सव में दिनांक 13 फरवरी 03 को 'जैन धर्म एवं संस्कृति से खारवेल के सम्बन्ध' के विषय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ एक विचार गोष्ठी भी आयोजित हुई इस गोष्ठी में उड़ीसा के माननीय संस्कृति मंत्री, उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, उड़ीसा से राज्यसभा सांसद, उत्कल संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति तथा अन्य अनेकों गणमान्य विद्वानों और महानुभावों के साथ- साथ विशेषरूप से आमंत्रित विद्वानों में डॉ. सुदीप जैन, दिल्ली एवं डॉ. अभयप्रकाश जैन, ग्वालियर, डॉ. रमेशचन्द्र जैन, बिजनौर भी सम्मिलित हुए।
अर्हत् वचन, 15 (3) 2003
For Private & Personal Use Only
123
www.jainelibrary.org