SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 145
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मत- अभिमत कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित 'अर्हत् वचन' का जनवरी - मार्च 2002 अंक अभी प्राप्त हुआ। पत्रिका हाथ आते ही शुरू से अंत तक पूरी पढ़ गया। सचमुच आपका संस्थान एक बहुत अच्छी शोधपूर्ण पत्रिका प्रकाशित करता है। डॉ. राधाचरण गुप्त का लेख 'जैन गणित पर आधारित नारायण पंडित के कुछ सूत्र' बहुत सारी जानकारियों से युक्त है। इन सूत्रों के आधार पर अनेकों शोध कार्य किये जा सकते हैं। डॉ. (ब्र.) प्रभा जैन एवं प्रो. एल. सी. जैन का लेख 'आधुनिकतम मस्तिष्क सम्बन्धी खोजें - जैन कर्म सिद्धान्त के परिप्रेक्ष्य में पढ़कर बहुत सारी नई जानकारियाँ प्राप्त हुईं। पत्रिका की समस्त सामग्री पठनीय, ज्ञानवर्द्धक व बहुत सारी जानकारियों से युक्त है। . राजेन्द्र पटेरिया संपादक-खनन भारती, नागपुर पत्रिका स्तर अति प्रशंसनीय है। इतनी महंगाई में इतनी अच्छी पत्रिका प्रकाशित करने हेतु आप एवं आपकी संस्था साधुवाद की पात्र है। . डॉ. विजयकुमार जैन, लखनऊ शोध पत्रिका 'अर्हत् वचन' का प्रस्तुत अंक गणित विषयक चयनित सामग्री के कारण गणित क्षेत्र में विशेषाधिकार ज्ञात होता है। साथ ही अन्य गणितज्ञों ने जैनाचार्यों द्वारा प्रणीत प्राचीन सूत्रों का अवलम्बन लिया यह भी बोध होता है। "जैन साहित्य में ध्वनि विज्ञान' तथा 'जैन कर्म सिद्धान्त के परिप्रेक्ष्य में आधुनिक मस्तिष्क संबंधी खोजें आलेख नवीन जानकारी प्रदान करते हैं। पत्रिका पठनीय, संकलनीय एवं शोधार्थियों के लिये विशेष उपयोगी है। 3.10.02 . संपादक -जैन मित्र (साप्ताहिक) Visited the Kundakunbda Gyanpeeth, held discussions with Dr. Anupam Jain and saw the library. I am impressed by the sincerity of Dr. Anupam Jain and his enthusaism to make it a good academic and research institute. With the dedicated attitude in him, I am sure that this will develope into a good institute. Nothing could be better than a good academic institute. My best wishes. 16.08.02 . K.P. Joshi Professor, School of Physics, D.A.V.V., Indore I am extremely happy to visit your institute. You are doing great service for the cause of study and research in Jainology. You are maintaining excellent library for use by scholars and students. I was amazed to see the work of research on 'Siri Bhuvalaya', which will bring to light knowledge of ancient wisdom of our country. I wish your institute great success. 19.08.02 Dulichand Jain Secretary - Research Foundation for Jainology, Chennai अर्हत् वचन, 14 (2 - 3). 2002 143 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.526554
Book TitleArhat Vachan 2002 04
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAnupam Jain
PublisherKundkund Gyanpith Indore
Publication Year2002
Total Pages148
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Arhat Vachan, & India
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy