________________
प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेयी की आचार्य श्री विद्यासागरजी से गंभीर चर्चा
संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के इन्दौर वर्षायोग के मध्य भारत के प्रधान मंत्री माननीय श्री अटलबिहारी बाजपेयी आचार्य श्री के दर्शनार्थ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गोम्मटगिरि पर पधारे। समुचित विनय वन्दना के उपरान्त प्रधानमंत्री द्वारा आचार्यश्री से मार्गदर्शन की अकांक्षा व्यक्त करने पर आचार्य श्री ने भारत भूमि से माँस निर्यात जैसे घृणित कार्य को अविलम्ब रोकने एवं गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की कामना व्यक्त की। माननीय प्रधानमंत्रीजी ने गोम्मटगिरि पर स्थित भगवान बाहुबली की मूर्ति एवं अन्य जिनालयों में पूजा अर्चना करने के बाद लगभग ३५ मिनट तक आचार्यश्री से विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
84
आवश्यकता है।
कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा मान्य शोध संस्थान), इन्दौर में निम्नांकित पदों हेतु योग्य प्रत्याशियों से आवेदन १५ जनवरी २००० तक आमंत्रित
किसी भी विषय में स्नातकोत्तर उपाधि, प्रकाशन
१. शोध सहायक (प्रकाशन विभाग) कार्य के अनुभवी को वरीयता, वेतन योग्यतानुसार।
२. शोध सहायक (पांडुलिपि सूचीकरण परियोजना)
संस्कृत / प्राकृत के पठन-पाठन
में सक्षम पारम्परिक विद्वान। प्रूफ रीडिंग में अनुभवी को प्राथमिकता। वेतन योग्यतानुसार।
आवास की सुविधा ।
३. कार्यालय सहायक
कम्प्यूटर, टायपिंग में प्रवीण, हिन्दी / अंग्रेजी पत्राचार में सक्षम ।
वेतन योग्यतानुसार। सम्पर्क करें -
डॉ. अनुपम जैन
मानद सचिव - कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ, ५८४, महात्मा गांधी मार्ग, तुकोगंज, इन्दौर - ४५२००१
अर्हत् वचन, अक्टूबर ९९