________________
इनसाइक्लोपिडिया ऑफ जैनिज्म Encyclopedia of Jainism
Jain Academic Foundation of North America (JAFNA) द्वारा प्रायोजित इनसायक्लोपिडिया ऑफ जैनिज्म की परियोजना निरन्तर प्रगति कर रही है यह विश्वकोष (Encyclopedia ) 11 खण्डों में प्रकाश्य है जिसकी सूची निम्नवत् है .
1. History of Jainism
2. Language and Literature, Volume-I
3. Language and Literature, Volume-II
4. Philosophy and Psychology
5. Religion, Ethics & Society
6. Jaina Sciences
प्रधान सम्पादक डॉ. कमलचन्द सोगाणी
7. Contemporary Jainism and Society
8. Logic & Epistemology
9. Art & Architecture
10. Manuscript and Inscriptions
11. Jaina Society
डा. प्रेमचन्द गाडा
अध्यक्ष
ครี
डॉ. के. सी. जैन डॉ. राजाराम जैन
डॉ. श्रीरंजन सूरिदेव
दिलीप बोबरा उपाध्यक्ष
डॉ. एम. डी. वसन्तराज
डॉ. कमलचन्द सोगाणी
उक्त 11 खण्डों में से History of Jainism का खण्ड पूर्ण हो चुका है तथा इसकी पांडुलिपि भी डॉ. सोगाणी के निवास पर इच्छुक विद्वानों के अवलोकनार्थ एवं सुझावार्थ उपलब्ध कराई गई थी। अन्य खण्डों का कार्य भी प्रगति पर है। विभिन्न खण्डों की विषय वस्तु में रूचि रखने वाले विद्वान तद्विषयक सामग्री एवं सुझाव प्रभारी संपादकों अथवा प्रधान संपादक को भेज सकते हैं प्रयुक्त प्रकाशित / अप्रकाशित सामग्री का उपयोग किये जाने पर सम्बद्ध लेखक / प्रकाशक को JAFNA द्वारा निर्धारित नियमानुसार मानदेय प्रदान किया जायेगा।
डॉ. अनुपम जैन
डॉ. भागचन्द जैन 'भास्कर'
डॉ. धरमचन्द जैन
डॉ. आर. सी. शर्मा
श्री एम. विनय सागर डॉ. विलास संगवे
दिगम्बर जैन महासमिति के दल की विदेश यात्रा
जुबिन मेहता सचिव
भविष्य में जैन संस्कृति के प्रचार प्रसार की असीम संभावनाएँ उपलब्ध हैं।
अर्हत् वचन, अक्टूबर 99
प्रवीण शाह कोषाध्यक्ष
08
दिगम्बर जैन महासमिति
द्वारा अगस्त- 99 में विदेश यात्रा का आयोजन किया गया। 15 अगस्त 99 को दिल्ली से यात्रा प्रारम्भ कर फ्रांस, इटली, आस्ट्रिया, जर्मनी, हालेण्ड, बेल्जियम, इंगलैण्ड आदि देशों की यात्रा कर महासमिति का यह दल 2 सितम्बर 99 को दिल्ली वापिस आ गया। यात्रा दल के प्रमुख श्री माणिकचन्द जैन पाटनी (इन्दौर) ने बताया कि विदेशों में बसे जैन बन्धुओं में अध्यात्म के प्रति गहन अभिरूचि हैं और यदि व्यवस्थित प्रयास किया जाये तो
83