________________
अनेकान्त ज्ञान मन्दिर, बीना की एक अद्वितीय उपलब्धि सेठ भागचन्दजी सोनी की नसियां, अजमेर से लगभग 1200 हस्तलिखित ग्रन्थों की उपलब्धि
अनेकान्त ज्ञान मन्दिर (शोध संस्थान), बीना अपनी जिनवाणी संरक्षण की अभिनव यात्रा को अबाध गति से चलाता आ रहा है। 'शास्त्रोद्धार शास्त्र सुरक्षा अभियान' बीना के 66 वें दौरे के अन्तर्गत ब्र. संदीपजी 'सरल' 28.10.99 को अजमेर पहुँचे और श्री प्रमोदचन्दजी सोनी एवं श्री इन्दरचन्दजी पाटनी से लगभग 1200 हस्तिलिखित ग्रन्थों को प्राप्तकर बीना लाये।
ज्ञातव्य है कि कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ ने जून 99 में इस भंडार का अवलोकन कर इसे तत्काल सूचीबद्ध करने की पहल की थी तथा उसके सूची पत्र को प्राप्त कर उसे कम्प्यूटर पर डाला था। अब तक अनेकान्त ज्ञान मन्दिर में हस्तलिखित करीब 5000 हस्तलिखित ग्रन्थ हो चुके हैं। मुद्रित ग्रन्थ 7000 हैं। शोधार्थियों हेतु आवास- आहार की समुचित व्यवस्था की गई है। संस्थान में फोटोस्टेट मशीन, कम्प्यूटर आदि की समस्त व्यवस्थाएँ भी की जा चुकी हैं।
अहिंसा इन्टरनेशनल द्वारा वार्षिक पुरस्कारों के लिये नाम आमंत्रित
निम्न चार वार्षिक पुरस्कारों (वर्ष 1999) के लिये नाम आमंत्रित हैं - अहिंसा इन्टरनेशनल डिप्टीमल आदीश्वरलाल जैन साहित्य पुरस्कार (राशि - 31,000) यह पुरस्कार जैन साहित्य के विद्वान को उनके समग्र साहित्य अथवा एकल कृति की श्रेष्ठता के आधार पर दिया जाएगा। लिखित पुस्तकों की सूची तथा अपनी एकल कृति या दो श्रेष्ठ पुस्तकों का भेजना आवश्यक है। अहिंसा इन्टरनेशनल भगवानदास शोभालाल जैन शाकाहार पुरस्कार (राशि- 21,000) यह पुरस्कार शाकाहार प्रसार के क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मठ कार्यकर्ता को उनकी कार्य की श्रेष्ठता के आधार पर दिया जाएगा। अपने क्षेत्र में किये गये कार्य का विवरण समुचित
विस्तार से भेजें। 3. अहिंसा इन्टरनेशनल रघुवीरसिंह जैन जीव रक्षा पुरस्कार (राशि - 11,000)
यह पुरस्कार जीव रक्षा के क्षेत्र में कार्य करे रहे कर्मठ कार्यकर्ता को उनके कार्य की श्रेष्ठता के आधार पर दिया जाएगा। अपने क्षेत्र में किये गये कार्य का समुचित विवरण
विस्तार से भेजें। 4. अहिंसा इन्टरनेशनल प्रेमचन्द जैन पत्रकारिता पुरस्कार (राशि - 5,000) यह पुरस्कार श्रेष्ठ रचनात्मक जैन पत्रकारिता के लिये पत्रकार को दिया जायेगा।
नाम का सुझाव स्वयं लेखक / कार्यकर्ता / संस्था अथवा अन्य व्यक्ति द्वारा 15 जनवरी 2000 तक निम्न पते पर लेखक /कार्यकर्ता/पत्रकार के पूरे नाम व पते, जीवन परिचय (संबंधित क्षेत्र में कार्य सहित) व पासपोर्ट आकार के फोटो सहित आमंत्रित है। पुरस्कार नई दिल्ली में भव्य समारोह पर भेंट किए जायेंगे। संपर्क : प्रदीप कुमार जैन, सचिव
सतीश कुमार जैन, महासचिव अहिंसा इन्टरनेशनल
अहिंसा इन्टरनेशनल 4687, उमराव गली, पहाड़ी धीरज
C-III, 3/29, Vasant Kunj दिल्ली - 110006 दूरभाष : 3531678
New Delhi-110070
अर्हत् वचन, अक्टूबर 99