________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
31
SHRUTSAGAR
June-2019 कार्य सीधा ही मुख्य प्रोग्राम में दिखाया जा सकता है। लाइब्रेरी प्रोग्राम में इस डेटा की प्रविष्टि हो जाने के बाद साधु-साध्वी भगवंतो एवं स्कॉलरों को अपेक्षित ग्रंथ संपादन/ संशोधन हेतु दिया जाता है। ___ संगणक विभाग के द्वारा समय-समय पर लाईब्रेरी प्रोग्राम में नई-नई सुविधाएँ दी जाती हैं, जिससे सूचीकरण के कार्य में गति व शुद्धता लाई जा सके। विशेष रूप से विविध शब्दकोष, सन्दर्भग्रन्थों तथा आगमादि के पाठों को एक विशिष्ट प्रोग्राम के द्वारा ढूँढकर अपूर्ण हस्तप्रतों तथा लुटित हस्तप्रतों के बीच के पत्रों का पाठ निर्धारण किया जाता है। इस तरह अन्य भी छोटे-बड़े सोफ्टवेअर द्वारा श्रुतसेवा के क्षेत्र में बहूपयोगी कार्य को सिद्ध किया गया है।
यहाँ प्रस्तुत मुख्य प्रोग्रामों का उल्लेख कर कम्प्यूटर विभाग की विशेषता बताने का प्रयास किया गया है। यह तकनीकी कार्य समाज के लिए अत्यधिक उपयोगी सिद्ध हो रहा है, यहाँ स्वविकसित कम्प्यूटर लाइब्रेरी प्रोग्राम के माध्यम से संकलित सूचनाओं से विद्वान व संशोधकवर्ग लाभान्वित हो रहे हैं।
(क्रमशः) (अनुसंधान पृष्ठ क्रमांक. ३४ से)
धर्मसभा में पूज्यश्री को बाकरा रोड जैन संघ, मोदरा जैन संघ आदि स्थलों के श्रीसंघों के द्वारा उनके यहाँ भी पधारने की विनती की गई जिसे पूज्यश्रीजी ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। आगामी १३ जून से १५ जून तक पूज्य आचार्यश्री भीनमाल के कीर्तिस्तम्भ में प्रवास करेंगे।
श्री महावीरालय में प्रभु श्री महावीरस्वामी का भव्य सूर्यतिलक
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी २२ मई को दोपहर २ बजकर ०७ मिनट पर भगवान महावीरस्वामी के ललाट पर सूर्यकिरणों ने तिलक किया। हजारों भक्तों ने इस आह्लाक दृश्य का अवलोकन कर स्वयं को कृतार्थ किया। दर्शनार्थियों की भीड़ को कम करने हेतु परिसर में जगह-जगह क्लोज सर्किट टी.वी. भी लगाए गए थे, जिसके माध्यम से लोगों ने इस भव्य दृश्य को निहारा । प्रभु श्री महावीरस्वामी की जय-जयकार से समस्त वातावरण गूंज उठा। प्रभु के दर्शन-वन्दन के पश्चात् दर्शनार्थियों हेतु शेठ श्री महेशकुमारजी रामप्रकाशजी जैन, दिल्ली की तरफ से भाता का भी आयोजन किया गया था।
For Private and Personal Use Only