________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्रुतसागर
34
सितम्बर-२०१८
समाचारसार
राष्ट्रसन्त प. पू. आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. की निश्रा में भायंदर चातुर्मास के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
व नाकोडाभैरव फाउन्डेशन चेरिटेबल ट्रस्ट का उद्घाटन प. पू. गच्छाधिपति आचार्य श्री अभयदेवसूरीश्वरजी तथा प. पू. राष्ट्रसन्त आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. की निश्रा में भायंदर, मुंबई में दि. १६ अगस्त २०१८ को नाकोडाभैरव फाउन्डेशन चेरीटेबल ट्रस्ट (श्री सी.बी. जैन परिवार) के द्वारा हाईटेक डायग्नोस्टिक एन्ड मेडिकल सेन्टर का उद्घाटन किया गया। जिसका संचालन श्री भूपेन्द्र वोरा (महुडीवाले) ने किया।
जिनशासन के महान प्रभावक, राष्ट्रसन्त पूज्यपाद आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में भायंदर, मुंबई की पावन धरा पर श्री बावन जिनालय के प्रांगन में दि. १९ अगस्त २०१८ को श्रावण सुद १ रविवार के दिन प्रातःकाल ८:४५ से ११:४५ बजे तक सर्वलब्धिनिधान महामंगलकारी श्री गौतमस्वामी लब्धि अनुष्ठान तथा दि. २६ अगस्त २०१८ को श्रावण सुद १५ रविवार के दिन प्रातःकाल ८:४५ से ११:४५ बजे तक श्रुत की अधिष्ठात्री माँ सरस्वतीदेवी की विशिष्ट साधना-अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पूज्य आचार्यदेव श्री हेमचन्द्रसागरसूरिजी म. सा., पूज्य गणिवर्य श्री प्रशान्तसागरजी म. सा., पूज्य पर्यायस्थविर नीतिसागरजी म. सा. आदि श्रमणवृंद एवं साध्वीवर्या श्री नलिनयशाश्रीजी म. सा. आदि श्रमणीवृंद की पावन उपस्थिति में संगीतकार श्री आशीष मेहता ने अपनी मधुर स्वलहरियों की शमा बाँध दी, जिसे सुनकर श्रोतागण मन्त्रमुग्ध हो गए।
For Private and Personal Use Only