________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१४
अक्तुबर २०१२ कोबातीर्थ के पूर्व प्रमुख श्री सोहनलालजी चौधरी का जीवित
महोत्सव मनाया गया परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब के परमभक्त एवं कोबातीर्थ के पूर्व प्रमुख श्री सोहनलालजी चौधरी का दिनांक २१ सितम्बर, १२ से २३ सितम्बर, १२ तक त्रीदिवसीय जीवित महोत्सव मनाया गया। उनके सुपुत्र श्री महावीरभाई चौधरी एवं श्री गौतमभाई चौधरी ने बड़े ही उल्लासपूर्वक इस महोत्सव का आयोजन किया। परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य भगवन्त ने श्री सोहनलालजी चोधरी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये एक धर्मनिष्ठ, दानवीर, उदार व सरलहृदयी व्यक्ति हैं। उनके आचरण एवं कार्यों से दूसरों को प्रेरणा लेनी चाहिए. पूज्यश्री ने उन्हें दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर उनके द्वारा किये गये कार्यों का स्मरण करते हुए कोबातीर्थ के ट्रस्टी श्री श्रीपालभाई आर. शाह ने कहा कि श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र की स्थापनाकाल से ही श्री सोहनलालजी जुड़े हुए हैं और यहाँ के विकास में इनका विशिष्ट योगदान है, जिसे कोबातीर्थ कभी नहीं भूल पायेगा। उन्होंने श्री सोहनलालजी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए उनके सुपुत्रों को कोबा में कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु धन्यवाद दिया। इसके पश्चात् कोबातीर्थ ट्रस्ट की ओर से श्री चौधरी परिवार के सदस्यों का बहुमान किया गया।
इस अवसर पर श्री सोहनलालजी के दान से निर्मित एवं संचालित अनेक संस्थाओं के ट्रस्टीगणों ने भी उपस्थित रहकर उनकी उदारता की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।
जीवित महोत्सव के अवसर पर श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र का सम्पूर्ण परिसर सुशोभित किया गया था। विशाल पांडाल में श्री चौधरीजी के परिवार के सदस्य, सम्बन्धीजन एवं शुभचिन्तकों ने उनके कार्यों व उदारता की प्रशंसा करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर पधारे महानुभावों के लिये भोजन एवं आवास की बहुत ही सुन्दर व्यवस्था की गई थी।
मेडिकल कैम्प का आयोजन __प. पू. राष्ट्रसंत आचार्यदेव श्रीमद् पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. के ७८वें जन्मवर्धापन महोत्सव के अवसर पर ता. २३-९-२०१२ के शुभ दिन श्री वर्धमान धनलक्ष्मी जैन श्वे. मू. पू. धार्मिक ट्रस्ट, विश्वमैत्री धाम, बोरीज, गांधीनगर तीर्थ में स्व. श्री नवीनचंद्र जगाभाई शाह - परिवार, मुंबई-अहमदाबाद की ओर से संजीवनी हेल्थ एन्ड रिलीफ कमिटी - अहमदाबाद के संयोजन से मेडिकल कैम्प का आयोजन उल्लास पूर्वक आयोजित किया गया. जिसमें श्री बोरीज तीर्थ के आस-पास के ८-१० गाँव के मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया. जिसका विवरण निम्नलिखित है :
__ कुल मरीजों की संख्या - ५०५ जिनमें ७३ - नेत्र के दर्दी, ३७ दाँत के दर्दी, १६१ लेब परिक्षण (डायाबीटीस आदि), १६७ दी जिनकी आयु ४० वर्ष से अधिक थी उनको शारीरीक कमजोरीयाँ न रहें इस हेतु इन्जेक्शन दिये गये, ३० दर्दीयों के ईसीजी (हृदय परिक्षण) परीक्षण किया गया एवं १७१ व्यक्तियों को चश्मे प्रदान किये गये. इस तरह ५०५ मरीजों में विभिन्न प्रकार के ११४४ स्वास्थ्य परिक्षणों का लाभ लिया.
४५ आगम ताड़पत्रीय ग्रन्थ और नवमी सदी का ३६ ईंच लंबा चंद्रप्रज्ञप्ति नामक अमूल्य ताडपत्रीय ग्रंथ पूज्यश्री को समर्पित
परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. का ७८वाँ जन्मवर्धापन महोत्सव दिनांक २६ सितम्बर, से ३० सितम्बर, १२ तक मनाया गया. पंचदिवसीय जन्मोत्सव में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मंगलमय अवसर पर पूज्यश्री के शिष्य जापमग्न आचार्य श्री अमृतसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब की प्रेरणा से विजापुर निवासी मातुश्री पोपटबेन अम्रतलाल पाडेचिया के सुपुत्र श्री जगदीशभाई ने अपनी धर्मपत्नी सुश्राविका धर्मिष्ठाबेन के आत्मश्रेयार्थ ४५ आगम ताड़पत्रीय ग्रन्थ पूज्यश्री को अर्पित किया. प्रातः ९.०० बजे पाँच गजराजों पर ४५ आगम को विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में बैण्ड-बाजा, ध्वज-पताका के साथ विशाल जनसमूह सम्मिलित होकर भगवान महावीरस्वामी एवं पूज्यश्री की जयजयकार कर रहे थे. पूज्यश्री की निश्रा में निकली शोभायात्रा में पूज्यश्री के साथ उनके शिष्य जापमग्न आचार्य श्री अमृतसागरसूरीश्वरजी महाराज, ज्योतिर्विद् आचार्य
For Private and Personal Use Only