________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
४०
श्रुत सागर, भाद्रपद २०५९ आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि समस्त संघों एवं तीर्थों के ट्रस्टीगण श्रुतभक्ति के इस अद्वितीय कार्य में उदार मन से सहयोगी बनकर महत्तम धनराशि उपलब्ध करायेंगे.
श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र
अपने सभी सहयोगियों, दाताओं, शुभेच्छकों एवं यात्रियों का आभारी है. दाताओं के उदार सहयोग से इस जैन तीर्थ ने सफलता के कीर्तिमान स्थापित किये हैं. यहाँ पर विकास की अभी कई योजनाएं एवं कार्यक्रम आपके सहयोग की अपेक्षा रखते हैं.
आप अपना बहुमूल्य सहयोग निम्न योजनाओं हेतु प्रदान कर सकते हैं :
आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर
में विविध स्थानों पर तक्ति में नाम हेतु
१. आचार्य हरिभद्रसूरि कक्ष ३. पेथड शाह मन्त्री खण्ड ५. ठक्कर फेरु खण्ड ७. वाचक नागार्जुन कक्ष ९. आचार्य स्कंदिल कक्ष ११. श्राविका अनुपमा देवी कक्ष १३. सम्राट सम्प्रति संग्रहालय की प्रयोगशाला
२. याकिनी महत्तरा कक्ष ४. जगत् शेठ खण्ड ६. विमल मन्त्री खण्ड ८.महाकवि धनपाल खण्ड १०. श्रेष्ठी धरणा शाह खण्ड १२. श्रावक ऋषभदास कक्ष १४. स्वागत कक्ष
ज्ञानमंदिर की विविध प्रवृत्तियों हेतु
१५. श्रुतरक्षक १७. श्रुतभक्त १९. श्रुत संवर्धन योजना
१६. श्रुत प्रसार सहयोगी १८. हस्तप्रत मंजूषा सहयोगी २०. पुस्तक प्रकाशन
उपर्युक्त योजनाओं हेतु आप अपने अधिकार क्षेत्र के ज्ञानद्रव्य
अथवा व्यक्तिगत कोष में से यथायोग्य सहयोग देकर सुकृतानुभागी बनें. संस्था को दिया अनुदान आयकर अधिनियम की धारा ८० जी. के तहत आयकर से मुक्त है।
* निवेदक
प्रमुख श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबा, गांधीनगर ३८२००९
फोन: (०७९) ३२७६२०४, ३२७६२०५, ३२७६२५२ फेक्स ९१-७९-३२७६२४९ website: www.kobatirth.org E_mail: gyanmandir@kobatirth.org
For Private and Personal Use Only